SDM गोला अनुराग सिंह व CHC अधीक्षक डॉ गणेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मारा छापा
गोला खीरी
क़स्बा गोला मे धड़ल्ले से चल रहे अस्पतालो मे SDM गोला अनुराग सिंह व CHC अधीक्षक डॉ गणेश कुमार ने पूरी टीम के साथ मारा छापा
कस्बा गोला मे चल रहे सैकड़ों अवैध अस्पतालों मे आए दिन मरीजों के साथ होती है कोई ना कोई अनहोनी इन्ही अस्पतालों में कई बार जच्चा-बच्चा की जा चुकी है जाने कई बार शिकायतों के बाद कुंभकरण की नींद सो रहे प्रशासन ने कस्बे गोला के दो अस्पतालों में जड़ा ताला
*इंडिया रिपब्लिक*
*श्याम यादव*
Comments
Post a Comment