Posts

Showing posts from October, 2023

सातवें दिन एसडीएम संडीला ने किसान नेता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया...

सातवें दिन एसडीएम संडीला ने किसान नेता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया... लोकेशन, ग्राम, झरोइया,प्रतापनगर, बेनीगंज  बेनीगंज/हरदोई -भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के तहसील अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह झरोइया द्वारा सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जो को हटाने के लिए राजस्व विभाग के विरुद्ध आठ दिन पहले शुरू की गयी भूख हड़ताल आज मंगलवार को एस.डी.एम. संडीला तान्या सिंह ने अनशन पर बैठे किसान नेता सतेंद्र सिंह को जूस पिला कर खत्म करायी। आज सातवें दिन किसानों के द्वारा राजस्व विभाग में अधिकारियों के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था। जिसकी भनक लगते ही तहसील प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क दिखा। बता दे तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह प्रताप नगर रोड़ स्थित किसान कुटी पर सरकारी जमीन पर तीन बिंदुवार अबैध कब्जे हटाने के लिये 7 दिनों से अनशन पर बैठे थे। अनशन पर बैठे किसान नेता के स्वास्थ्य की कमी को देखते हुए सीएससी कोथावां से चिकित्सकों द्वारा आज स्वास्थ्य की जांच की गई।जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य में कमी को देखते हुए प्रशासन के हाथ पांव भी फूल रहे थे। एस.डी.एम संडीला ने तहसीलदार के माध्यम से विवाद

मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान कस्बा वासियों ने धर्म के प्रति जागाई आस्था-कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कार्यक्रम हुआ संपन्न..

Image
मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान कस्बा वासियों ने धर्म के प्रति जागाई आस्था-कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कार्यक्रम हुआ संपन्न.. लोकेशन, बेनीगंज जिला हरदोई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई... रिपोर्टर, विमल सोनी, बेनीगंज से  बेनीगंज/हरदोई- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के रामलीला मैदान पर तेरवां मां दुर्गा नवरात्रि महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर सहित आसपास गांवों के लोगों ने महारानी के चरणों में हाजिरी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैमिषारण्य के आदि गंगा गोमती नदी देवेदेश्वर धाम पर सकुशल संपन्न हुआ। बता दे कस्बा के रामलीला मैदान पर मां दुर्गा पूजा नवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वाधान में इस वर्ष 15 अक्टूबर रविवार से नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा निकाल कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोंच्चारण के साथ बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ की गई। कार्यक्रम में आए दूर-दराज से कलाकारों ने संगीतयम भजनों पर अपनी-अपनी

नोहा नौगांव में बोरवेल में गिरा गौवंश ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर

ब्यूरो  ___इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट नोहा नौगांव में बोरवेल में गिरा गौवंश ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला बाहर रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नोहा नौगांव में भोजन की तलाश में निकला एक गोवंश बोरवेल के गड्ढे में गिर गया जानकारी होने पर ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाल फिलहाल गोवंश को बोरवेल के गड्ढे से सुरक्षित निकाला गया है

कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने पिता काटकर किया दुकान का उद्घाटन

Image
लोकेशन--- नगर निगम शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश रिपोर्टर---- अभिषेक कुमार गुप्ता की रिपोर्ट न्यू सुपर जमुना खाद भंडार का हुआ उद्घाटन :: ग्राम बरैचा स्थित न्यू सुपर जमुना खाद भंडार का आज कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया ,, कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ,सांसद अरुण सागर ,एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता का फूल माला पहनाकर मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने स्वागत किया । और फर्म के प्रोपराइटर डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हमने अपने सभी प्रतिष्ठानों का नाम अपने पिता के नाम पर रखा हुआ है । और हमारे इस नए प्रतिष्ठान को हमारे तीसरे नंबर के पुत्र सोनू गुप्ता देखेंगे l हमारे प्रतिष्ठानों में जमुना खाद भंडार मुकरमपुर ,जमुना ज्वैलर्स ,जमुना इलेक्ट्रॉनिक कैलाश नगर, जेपी पब्लिक स्कूल भटपुरा रसूलपुर आदि  पूरे क्षेत्र मे सेवा दे रहे हैं ।और इसी अध्याय में हमारा नया प्रतिष्ठान ग्राम वरैचा ,शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर स्थित न्यू सुपर जमुना खाद भंडार इस पूरे क्षेत्र के किसानों को सेवा देगा । हमारे इस मॉडल खाद भंडार पर किसानों को

अनुदानित आश्रम विद्यालय तलावली ने परियोजना स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हासिल की शानदार सफलता

Image
लोकेशन मुरबाड थाने महाराष्ट्र रिपोर्टर इंडिया पब्लिक से अरुण ठाकरे की रिपोर्ट  शाहपुर तालुक के शेंडेगांव इंग्लिश मीडियम स्कूल में 19 से 22 अक्टूबर तक प्रोजेक्ट स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट में कबड्डी, खो-खो, होलीबॉल, हैंडबॉल, भाला फेंक जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अनुदानित एवं सरकारी 36 आश्रम विद्यालयों से लगभग 2500 आदिवासी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विशेष बालिकाओं ने भाग लिया।                 एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना शाहपुर के अंतर्गत प्रतिष्ठित इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन नासिक द्वारा संचालित अनुदानित आश्रम विद्यालय तलवाली में इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने परियोजना स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में जीत हासिल कर लगातार सातवीं बार चैंपियन ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता पुरस्कार इंटीग्रेटेड आदिवासी विकास परियोजना शाहपुर परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार हिवाले, एस.पी. अधिकारी गैलंडेमाम, जाधव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिंदे द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया *इंडिया रिपब्लिक न्यूज़*  *संवादाता  अरु

हाई ब्लड प्रेशर से हुआ ब्रांड हेमरेज का अटैक

Image
लोकेशन --- सुभाष नगर नगर निगम शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश रिपोर्टर ____आलोक अग्निहोत्री इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के रिपोर्टर धीरेंद्र कुमार के पिता का 20 तारीख 2023 दोपहर 2:50 पर  रोहिलखंड खंड हॉस्पिटल बंथरा जिला शाहजहांपुर में निधन हो गया हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हुआ ब्रेन हेमरेज का अटैक उम्र 69 वर्ष नाम चिरौजी लाल  लाल अपने जीवन की  आखरी सांस लेने के बाद इस दुनिया को अलविदा कर चले

समाधान दिवस पर पीड़ितों की भीड़

आज कानपुर देहात की मैथा तहसील में तीसरे शनिवार को समाधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी तमाम फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर उप जिलाधिकारी के पास आए उप जिलाधिकारी ने सभी लोगों को उनकी समस्या पर हर सम्भव समाधान करने का विश्वास दिलाया किसानों विकलांग तथा विधवा तथा अन्य कई प्रकार की प्रार्थना पत्र दिए गए

सिंगाही रोड स्थित राज ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी

Image
लोकेशन-* निघासन  *रिपोर्टर-*  रितेश कुमार निघासन में सिंगाही रोड स्थित राज ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी के साथ शातिर चोरों ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देने के साथ साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए हैं।मौके पर पहुँचे सीओ सहित कोतवाली प्रभारी ने मौका मुवायना शुरू कर दिया है। घटना से पूरे इलाके सनसनी फैल गई है जो भी सुनता वही घटना स्थल की तरफ दौड़ता नजर आ रहा है।   मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें निघासन सिंगाही रोड पर स्थित राज ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने उडाया लाखों का माल हाल ही में राज ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन हुआ था पर बीती रात सातिर चोरों ने बडी  घटना को अंजाम दिया जिससे कि क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और काफी लोग इस घटना के बाद डरे हुए हैं।क्योंकि जब मार्केट के अंदर चोरी कर सकते हैं इसी वजह से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।निघासन कोतवाली के कुछ ही दूरी पर  सिगाही रोड पर स्थित राज ज्वैलर्स शोरूम में चोरी हो जाने के बाद।बना चर्चा का विषय

बेतवा पुल के पास एक चाॅदी के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या

Image
लोकेशन,, मल्हेरा,, बेतवा पुल हरदोई रिपोर्टर,, विमल सोनी आज दिनांक 18 ता०ललित कुमार उर्फ लल्ला पुत्र राम औतार पासी निवासी असरफ टोला बेनीगंज जो कि अपने घर से सुबह घूमने के लिए निकला जो कि मानसिक रूप से बीमार था।  जब घर वाले ललित को ढूॅड़ने निकले तो करीब 11 बजे खबर आई कि बेतवा पुल (मल्हेरा) के पास एक चाॅदी के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। खबर पा कर घर वाले बेतवा पुल के लिए निकले मौके पर पहुचे।।  और मौके पर पहुँचे उ०निरक्षक उमाकान्त दिच्छित ने बाडी को अपने कब्जे में लेकर,, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सव की जाॅच कराई गई उ०निरक्षक उमाकान्त दिच्छित ने सव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हरदोई भेजा गया है

कॉलेज जा रही छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने की छेड़छाड़

लोकेशन मीरगंज बरेली संवाददाता राजू गंगवार  मामला वरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव का है सरकारी महाविद्यालय की बीए की छात्रा अपने घर जाकर अपने परिजनों को सारी बात बताई छात्रा के परिजनों ने मीरगंज थाने में आकर युवकों के खिलाफ तहरीर दी है दो समुदाय का मामला होने के कारण मीरगंज पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने चारों आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया चारों आरोपी युवक मीरगंज के ही रहने वाले हैं

फतेहपुर ग्राम पंचायत में धारा 144 लागू, ग्राम पंचायत की सीमान्तर्गत धरना-प्रदर्शन पर रोक

लोकेशन  रूद्रपुर देवरिया अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 02/10/2023 को जनपद देवरिया के तहसील व थाना- रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम-फतेहपुर में घटित घटना के दृष्टिगत ग्राम फतेहपुर में विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों व जनसमूहों द्वारा उक्त ग्राम-फतेहपुर के क्षेत्र में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रम किये जाने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। उक्त आशंका के दृष्टिगत तहसील व थाना- रूद्रपुर के राजस्व ग्राम - फतेहपुर की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ रखा जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि  दं0प्र0सं0-1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिनांक 09.10. 2023 से 08.11.2023 तक की अवधि के लिए निम्नलिखित आदेश पारित किया गया हैं, जो ग्राम पंचायत - फतेहपुर, (तहसील व थाना- रूद्रपुर की सीमा के लिए प्रभावी रहेगा।) 1- राजस्व ग्राम - फतेहपुर (तहसील व थाना- रूद्रपुर) में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एक समय, एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। 2- कोई भी व्यक्ति किसी प्
Image
फर्ज़ी डाक्टरों के लिए बनेगी टीम,पड़ेगी हथकड़ियां सीएमओ हुए सख्त इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से सत्यदेव शुक्ला ब्यूरो चीफ हरदोई  फर्ज़ी नर्सिंग होम,पैथालॉजी,लैब, कलेक्शन सेंटर और क्लीनिक पर पड़ेंगे छापे हरदोई। रोज़-रोज़ फर्ज़ी डाक्टरों और उन्ही के इशारे पर चल रहे नर्सिंग होम, पैथालॉजी, जच्चा-बच्चा सेंटर,लैब,कलेक्शन और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए सीएमओ डा.रोहिताश्व ने ऐसी फर्ज़ी ठिकानों को ढूंढ़ने के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं। नोडल अधिकारी उनका संचालन करने वालो के खिलाफ केस दर्ज करा कर उन्हें कानून के हवाले करेंगे। सीएमओ डा.रोहिताश्व ने कहा है कि स्वास्थ्य महकमें के नाम पर कहीं भी फर्ज़ीवाड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने शाहाबाद सीएचसी अधीक्षक डा.प्रवीण कुमार दीक्षित और अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डा.मनोज कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। इसमें शाहाबाद सीएचसी अधीक्षक डा.दीक्षित को शाहाबाद के अलावा साण्डी, हरपालपुर, टोंडरपुर, सवायजपुर, पिहानी,बावन,भरखनी, हरियावां और टड़ियावां ब्लाक की ज़िम्मेदारी सौंपी है। वहीं अहिरोरी सीएचसी अधीक्षक डा.कुमार को अहिरोरी के अलावा बिलग्

2 अक्टूबर के दिन हुए नरसंहार के बाद आज फिर पैमाइस करने पहुची राजस्व की टीम

  देवरिया रुद्रपुर, देवरिया जनपद के फतेहपुर गांव में हुए 2 अक्टूबर के सामूहिक हत्याकांड के बाद दूसरी बार राजस्व की चार टीम प्रेमचंद यादव की जमीन व घर की पैमाइश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, विश्वसनीय सूत्रों की माने   तो एक हजार से अधिक की संख्या में मृतक प्रेमचंद यादव के समर्थक फतेहपुर गांव पहुंच रहे हैं हालांकि प्रेमचंद यादव के परिजनों से मिलने के लिए सपा के तमाम नेता भी उनके  गांव पहुंच रहे हैं, जहां रविवार की शाम सोशल मीडिया पर मृतक प्रेमचंद यादव को इंसाफ दिलाने  की गुहार लगाई जा रही है वही आज प्रेमचंद यादव के घर हजारों की संख्या में प्रेमचंद यादव के समर्थक पहुंच रहे हैं समर्थकों के तरफ से एक नारा लगाया जा रहा है प्रेम यादव को इंसाफ दो इंसाफ दो इंसाफ दो।सुरक्षा की दृष्टिकोड  से  वही प्रशासन की तरफ से पुलिस पीएससी की व्यवस्था की गई है जो गांव के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।ताकि कही से कोई चूक न हो  इंडिया रिपब्लिक धर्मेन्द्र कुमार।

अवैध तमंचा फैक्ट्री में रंगे हाथों पकड़ा गया अपराधी

Image
लोकेशन------ ग्राम कटरा तहसील तिलहर नगर निगम शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश रिपोर्टर------ इंडिया पब्लिक से अभिषेक कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट थाना कटरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित रात्रि में किया गिरफ्तार* । श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अवैध शस्त्र बनाने वाले व बेचने  वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में व श्रीमान संजीव कुमार बाजपेयी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण व श्री प्रियांक जैन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन मे थाना कटरा की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई । दिनांक 08.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कटरा  की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, व अवैध शस्त्र व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु क्षेत्र में  मे भ्रमणशील थी तभी मुखबिर  द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर किस्म का व्यक्ति जिसके खिलाफ पूर्व में भी थाना कटरा पर मुकदमें पंजीकृत है वह व्यक्त

संस्कृत विद्यालय के आचार्य ने बच्चे की कर दी बेरहमी से पिटाई और जमीन उठाकर पटक दिया

लोकेशन- सिधौली जिला रिर्पोटर अशोक कुमार यादव सीतापुर सिधौली क्षेत्र के छाजन गॉव में किशोरी बालिका विद्यालय मे आचार्य सतीश ने छात्र को बुरी तरह पीटते हुए गलत शब्दो का भी प्रयोग कर है छात्र को उठाकर जमीन पर पटकते है शिक्षक के नाम पर यह हवन छात्रो की जानवरो की तरह पिटाई करते है जब यह सूचना बजरंग दल के कार्य करता मौके पर पहुच कर आचार्य सतीश को पुलिस को सौप दिया गया

समाधान दिवस में एक दशक से अधिक समय से न्याय पाने के लिए भटक रहा एक फरियादी

  झाँसी उत्तर प्रदेश न्यूज़ ब्यूरो चीफ रूपेन्द्र चौधरी झांसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर चलाए जा रहे समाधान दिवस में लोग न्याय से वंचित जहाँ वरिष्ठ पत्रकार रूपेन्द्र चौधरी जी भी मौजूद रहे  प्रार्थना पत्रों की गले में माला पहनकर न्याय मांगने पहुंचा एक फरियादी जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र भधई निवासी ग्राम सिलगुआ तहसील मऊरानीपुर गले में अनेक प्रार्थना पत्रों की माला डालकर समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी ने बताया 2010 में चकबंदी में हमारी जमीन भूमि नंबर 107/2 रकवा 1,42 डि0 मिला था अधिकारियों के आदेश के बाद लेखपाल कानून को नाप कर पत्थर गड्डी नहीं कर रहे जिसे लेकर अनेक प्रार्थना पत्र दिए गए प्रार्थना पत्र में न्याय की मांग की