सातवें दिन एसडीएम संडीला ने किसान नेता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया...
सातवें दिन एसडीएम संडीला ने किसान नेता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया... लोकेशन, ग्राम, झरोइया,प्रतापनगर, बेनीगंज बेनीगंज/हरदोई -भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के तहसील अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह झरोइया द्वारा सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जो को हटाने के लिए राजस्व विभाग के विरुद्ध आठ दिन पहले शुरू की गयी भूख हड़ताल आज मंगलवार को एस.डी.एम. संडीला तान्या सिंह ने अनशन पर बैठे किसान नेता सतेंद्र सिंह को जूस पिला कर खत्म करायी। आज सातवें दिन किसानों के द्वारा राजस्व विभाग में अधिकारियों के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था। जिसकी भनक लगते ही तहसील प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क दिखा। बता दे तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह प्रताप नगर रोड़ स्थित किसान कुटी पर सरकारी जमीन पर तीन बिंदुवार अबैध कब्जे हटाने के लिये 7 दिनों से अनशन पर बैठे थे। अनशन पर बैठे किसान नेता के स्वास्थ्य की कमी को देखते हुए सीएससी कोथावां से चिकित्सकों द्वारा आज स्वास्थ्य की जांच की गई।जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य में कमी को देखते हुए प्रशासन के हाथ पांव भी फूल रहे थे। एस.डी.एम संडीला ने तहसीलदार के माध्यम से विवाद