कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने पिता काटकर किया दुकान का उद्घाटन
लोकेशन--- नगर निगम शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर---- अभिषेक कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
न्यू सुपर जमुना खाद भंडार का हुआ उद्घाटन :: ग्राम बरैचा स्थित न्यू सुपर जमुना खाद भंडार का आज कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर उद्घाटन किया ,, कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ,सांसद अरुण सागर ,एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता का फूल माला पहनाकर मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर के प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने स्वागत किया । और फर्म के प्रोपराइटर डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हमने अपने सभी प्रतिष्ठानों का नाम अपने पिता के नाम पर रखा हुआ है । और हमारे इस नए प्रतिष्ठान को हमारे तीसरे नंबर के पुत्र सोनू गुप्ता देखेंगे l हमारे प्रतिष्ठानों में जमुना खाद भंडार मुकरमपुर ,जमुना ज्वैलर्स ,जमुना इलेक्ट्रॉनिक कैलाश नगर, जेपी पब्लिक स्कूल भटपुरा रसूलपुर आदि पूरे क्षेत्र मे सेवा दे रहे हैं ।और इसी अध्याय में हमारा नया प्रतिष्ठान ग्राम वरैचा ,शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर स्थित न्यू सुपर जमुना खाद भंडार इस पूरे क्षेत्र के किसानों को सेवा देगा । हमारे इस मॉडल खाद भंडार पर किसानों को हर समय अच्छी क्वालिटी के बीज, दवाई व फर्टिलाइजर उपलब्ध रहेंगे । कार्यक्रम में क्षेत्र के भावलखेड़ा,कुरसंडा, टिकरा,खानपुर,ददिउरा ,हथौड़ा,दिउरिया ,जमालपुर,पिलखना ,ववौरी ,सुतनेहरा ,उदियापुर,डींगुरपुर, बरैचा, महाशिल, मछेछा, महमदपुर ,मुकरमपुर आदि ग्रामों के प्रधान व ग्रामवासी मौजूद रहे ।।
Comments
Post a Comment