अनुदानित आश्रम विद्यालय तलावली ने परियोजना स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हासिल की शानदार सफलता


लोकेशन मुरबाड थाने महाराष्ट्र

रिपोर्टर इंडिया पब्लिक से अरुण ठाकरे की रिपोर्ट

 शाहपुर तालुक के शेंडेगांव इंग्लिश मीडियम स्कूल में 19 से 22 अक्टूबर तक प्रोजेक्ट स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट में कबड्डी, खो-खो, होलीबॉल, हैंडबॉल, भाला फेंक जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अनुदानित एवं सरकारी 36 आश्रम विद्यालयों से लगभग 2500 आदिवासी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विशेष बालिकाओं ने भाग लिया।

                एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना शाहपुर के अंतर्गत प्रतिष्ठित इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन नासिक द्वारा संचालित अनुदानित आश्रम विद्यालय तलवाली में इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने परियोजना स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में जीत हासिल कर लगातार सातवीं बार चैंपियन ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता पुरस्कार इंटीग्रेटेड आदिवासी विकास परियोजना शाहपुर परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार हिवाले, एस.पी. अधिकारी गैलंडेमाम, जाधव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिंदे द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

*इंडिया रिपब्लिक न्यूज़*

 *संवादाता  अरुण ठाकरे*

Comments

Popular posts from this blog