बेतवा पुल के पास एक चाॅदी के पेड़ पर लटक कर आत्महत्या


लोकेशन,, मल्हेरा,, बेतवा पुल हरदोई

रिपोर्टर,, विमल सोनी

आज दिनांक 18 ता०ललित कुमार उर्फ लल्ला पुत्र राम औतार पासी निवासी असरफ टोला बेनीगंज जो कि अपने घर से सुबह घूमने के लिए निकला जो कि मानसिक रूप से बीमार था। 

जब घर वाले ललित को ढूॅड़ने निकले तो करीब 11 बजे खबर आई कि बेतवा पुल (मल्हेरा) के पास एक चाॅदी के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। खबर पा कर घर वाले बेतवा पुल के लिए निकले मौके पर पहुचे।। 

और मौके पर पहुँचे उ०निरक्षक उमाकान्त दिच्छित ने बाडी को अपने कब्जे में लेकर,, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सव की जाॅच कराई गई उ०निरक्षक उमाकान्त दिच्छित ने सव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हरदोई भेजा गया है

Comments

Popular posts from this blog