2 अक्टूबर के दिन हुए नरसंहार के बाद आज फिर पैमाइस करने पहुची राजस्व की टीम
देवरिया रुद्रपुर,
देवरिया जनपद के फतेहपुर गांव में हुए 2 अक्टूबर के सामूहिक हत्याकांड के बाद दूसरी बार राजस्व की चार टीम प्रेमचंद यादव की जमीन व घर की पैमाइश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, विश्वसनीय सूत्रों की माने तो एक हजार से अधिक की संख्या में मृतक प्रेमचंद यादव के समर्थक फतेहपुर गांव पहुंच रहे हैं हालांकि प्रेमचंद यादव के परिजनों से मिलने के लिए सपा के तमाम नेता भी उनके गांव पहुंच रहे हैं, जहां रविवार की शाम सोशल मीडिया पर मृतक प्रेमचंद यादव को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई जा रही है वही आज प्रेमचंद यादव के घर हजारों की संख्या में प्रेमचंद यादव के समर्थक पहुंच रहे हैं समर्थकों के तरफ से एक नारा लगाया जा रहा है प्रेम यादव को इंसाफ दो इंसाफ दो इंसाफ दो।सुरक्षा की दृष्टिकोड से वही प्रशासन की तरफ से पुलिस पीएससी की व्यवस्था की गई है जो गांव के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।ताकि कही से कोई चूक न हो
इंडिया रिपब्लिक धर्मेन्द्र कुमार।
Comments
Post a Comment