सिंगाही रोड स्थित राज ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी


लोकेशन-* निघासन

 *रिपोर्टर-*  रितेश कुमार

निघासन में सिंगाही रोड स्थित राज ज्वेलर्स पर हुई लाखों की चोरी के साथ शातिर चोरों ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।शातिर चोरों ने घटना को अंजाम देने के साथ साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए हैं।मौके पर पहुँचे सीओ सहित कोतवाली प्रभारी ने मौका मुवायना शुरू कर दिया है।

घटना से पूरे इलाके सनसनी फैल गई है जो भी सुनता वही घटना स्थल की तरफ दौड़ता नजर आ रहा है।

  मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें निघासन सिंगाही रोड पर स्थित राज ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने उडाया लाखों का माल हाल ही में राज ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन हुआ था पर बीती रात सातिर चोरों ने बडी  घटना को अंजाम दिया जिससे कि क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और काफी लोग इस घटना के बाद डरे हुए हैं।क्योंकि जब मार्केट के अंदर चोरी कर सकते हैं इसी वजह से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।निघासन कोतवाली के कुछ ही दूरी पर 

सिगाही रोड पर स्थित राज ज्वैलर्स शोरूम में चोरी हो जाने के बाद।बना चर्चा का विषय

Comments

Popular posts from this blog