समाधान दिवस में एक दशक से अधिक समय से न्याय पाने के लिए भटक रहा एक फरियादी
झाँसी उत्तर प्रदेश न्यूज़
ब्यूरो चीफ रूपेन्द्र चौधरी
झांसी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर चलाए जा रहे समाधान दिवस में लोग न्याय से वंचित जहाँ वरिष्ठ पत्रकार रूपेन्द्र चौधरी जी भी मौजूद रहे
प्रार्थना पत्रों की गले में माला पहनकर न्याय मांगने पहुंचा एक फरियादी
जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र भधई निवासी ग्राम सिलगुआ तहसील मऊरानीपुर गले में अनेक प्रार्थना पत्रों की माला डालकर समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी ने बताया 2010 में चकबंदी में हमारी जमीन भूमि नंबर 107/2 रकवा 1,42 डि0 मिला था अधिकारियों के आदेश के बाद लेखपाल कानून को नाप कर पत्थर गड्डी नहीं कर रहे जिसे लेकर अनेक प्रार्थना पत्र दिए गए प्रार्थना पत्र में न्याय की मांग की
Comments
Post a Comment