Posts

Showing posts from January, 2023

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संध से वसन्त पंचमी मनाई

लोकेशन -देवास -कन्नौ द  रिपोटर - हरिश राजा दुबे  मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद व्दारा श्री हनुमान मंदिर कुसमान्या मे वसन्त पंचमी के पर्व पर परम्परा गत रूप से मॉ सरस्वती का पूजन किया वही राजा भोज का भी पून्न किया इस अवसर पर मंदिर के पूजारी श्री सोहन शर्मा का पूजन कार्य श्रेष्ठ रूप मे करने पर श्री रामस्नेही सम्प्रदाय व्दारा शाल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेटकर अभिनंदन भी किया . मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने सभी का स्वागत किया संभाग उपाध्यक्ष विनोद भूतडा जिला उपाध्यक्ष मेहबूब खान ब्लाक उपाध्यक्ष मांगी लाल मालवीय अतुल गुप्ता अरूण उइके पूष्पेंन्द्र सारदिया राजेश परमार हरि नारायण जाठ गणेश जैसवाल आदि ने वसन्त पंचमी और गणतन्त्र दिवस की एक दूसरे को बधाई दी पं० शर्मा ने विधि विधान से पूजन कराया  इस दोरान वर्ल्ड स्वराज न्यूज संपादक अरूण मालवीय शिक्षक दीलीप परमार सहित कई व्यक्तित मोजूद थे  संचालन अतुल गुप्ता ने किया  आभार राजेश परमार ने माना
Image
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा बच्चों का इलाज रिपोर्ट-विराट सिंह,सह0संपादक हरदोई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सौ सैय्या चिकित्सालय में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शिशुओं के जन्मजात रोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आरबीएसके के जिम्मेदारों ने बताया, स्वास्थ्य परीक्षण में चिन्हित शिशुओं का निशुल्क और बेहतर इलाज करवाया जाएगा सौ सैय्या चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने दीप जला कर किया। आरबीएसके कैंप में इस्माइल ट्रेन संस्था ने 77 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया। 42 मरीजों को कटे तालू, होंठ आदि की सर्जरी के लिए मौके पर से ही भेज दिया गया। ईएनसी फाउंडेशन की ओर से 99 बच्चों का परीक्षण किया गया, मिराकिल फीड संस्था ने 31 मरीजों का परीक्षण कर उनका इलाज शुरू किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाद अकबरी ने 75 बच्चों का परीक्षण कर 54 बच्चों को इलाज के चिह्नित किया। न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रणव आनंद ने 83 बच्चों के इलाज के लिए परामर्श दिया। इस मौके पर स्किल के 71, आंखो के 66, नाक, कान व गला की परेशानी का सामना कर रहे11

हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया आर्मी वेटरेंस डे*

Image
 बलरामपुर दिनांक -14 जनवरी 2023  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आर्मी वेटरेंस डे हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बता दें कि वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों के प्रति उनकी सेवाओं व बलिदान के लिए सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करने के लिए वर्ष 2017 से हर वर्ष 14 जनवरी को आर्मी वेटरेंस डे मनाया जाता है। इसी क्रम में आज अमर शहीद विनय कुमार कायस्था को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए नम आंखों से स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस अवसर पर मेजर जनरल संजय कुमार राव (अवकाश प्राप्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल शक्ति कुमार सिंह (अवकाश प्राप्त), ऑनरेरी कैप्टन रमेंद्र प्रताप सिंह (अवकाश प्राप्त) सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने माल्यार्पण कर अमर शहीद विनय कायस्था को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आम जनमानस की भी सहभागिता देखी गई।  रिपोर्ट स्वामी दयाल बर्मा  तहसील रिपोर्टर तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

केल्हारी रेंजर तीन जगह के प्रभार में डीएफओ हुए मेहरबान*

Image
लोकेशन- एमसीबी /छत्तीसगढ़ संवाददाता- सुरेश कुमार आप को बता दे इन दिनों केल्हारी रेंजर बड़े सुर्खियों में है खबरों को लेकर देखा जाय तो डब्ल्यूएम सड़क की बात करे या फिर पौधा रोपड़ या फिर अतिक्रमण की या फिर बोला जाए पेड़ो की कटाई क्या कहा जाए फिर भी इनका सिस्टम देखिए इतने खबर लगने के बाद भी डीएफओ साहब मेहरबान दो और जगह के अतिरिक्तप्रभार दे दिया गया देखा जाय तो पूरे वन मंडल में एक ही रेंजर को दो अतिरिक्त प्रभार के लिए चुना गया है ये है इनका सिस्टम रही बात वनों की सुरक्षा तो केल्हारी रेंजर साहब रहते है बैकुंठपुर में अब तीन जगह के प्रभार में है वनों की रक्षा बात करे या अपने ही घर की केल्हारी के अन्तर्गत ताराबेहरा में वृक्षारोपण के दो चार पौधे ही बचे है जो सूखे हुए जगह में है रही बात w.b.m. सड़क का वह सड़क ही भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है वृक्षों की कटाई बेखौफ होकर किया जा रहा केल्हारी रेंज पूरा भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है जो एक जांच का विषय है जिसकी जांच होनी भी चाहिए फिर भी डीएफओ साहब को इनका कारनामा दिखाई नही दे रहा सूत्रों कि माने तो हाल में ही एक वीडियो क्लिप सामने आया है जो समय आने पर

भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वहां रह रहे खुराफाती तत्व ने आपस में लड़कर खण्डित कर दी

Image
 आज रात ग्राम पंचायत मझिया के ऐतिहासिक बौद्ध पर्यटन स्थल पर स्थापित संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वहां रह रहे खुराफाती तत्व ने आपस में लड़कर खण्डित कर दी ब्यूरो रिपोर्ट (बदायूं) सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुँचा।साथ ही प्रशासन द्वारा प्रतिमा सील करायी गयी। और मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दी जायेगी।और भीम आर्मी टीम भी मौके पर पहुँची।और प्रशासन से जानकारी ली तो बताया कि कोई लफड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।बहुत जल्दी दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दी जायेगी।                                                                        आपका भाई।                                                       देवदत्त आर्य जिला महासचिव-भीम आर्मी बदायूँ रिपोर्टर बृजेश कुमार

*राम वनगमन मार्ग के कार्यो में तेजी से प्रगति करे सुनिश्चित--डीएम

Image
जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 एवं सेतु निगम द्वारा कराये जा रहें कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दिये निर्देश* कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने उदयन सभागार में एन0एच0ए0आई0 एवं सेतु निगम के द्वारा जनपद में किये जा रहें कार्यों तथा राम वनगमन मार्ग की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।  जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान एन0एच0-2 के चौड़ीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्माणाधीन सेतु, शुजातपुर के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी, सिराथू को भूमि से सम्बन्धित आ रही समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने राम वनगमन मार्ग की प्रगति की समीक्षा के दौरान भूमि अधिग्रहण के तहत परिसम्पत्तियों के मूल्यॉकन में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता को भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हु

राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की शिकायत पर हुई श्री फिलिंग स्टेशन की जांच*

Image
लालगंज रायबरेली मनदीप दिवाकर तहसील रिपोर्टर लालगंज आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह की शिकायत पर लालगंज बछरावां रोड पर रणगांव स्थित श्री फिलिंग स्टेशन में लगातार हो रही घटतौली व फिलिंग स्टेशन संचालक के अभद्र रवैए की जांच जिला बांट माप अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर की गई जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष श्री सिंह द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र की गोपनीयता भंग करने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पेट्रोल पंप संचालक के रवैए पर नाराजगी जताई और उन्हें भविष्य में घटतौली किए जाने पर पेट्रोल पंप सीज करवाने की बात कही जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने गोपनीयता भंग करने को लेकर जिला बांट माप अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं हो व पेट्रोल पंप संचालक को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलती है तो आप के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के जिला प्रभारी सौरभ, त्रिव

सब गोलमाल है! वीडियो में है भ्रष्टाचारी की पोल।

इंडिया रिपब्लिक जिला संवाद अंशुल गिरी की खास रिपोर्ट    *बम्हनपुर* में हो रहे खंडज्जा निर्माण में जमकर किया जा रहा घोटाला,खुलेआम लगाई जा रही पीला ईंट। निघासन खीरी*   *एक तरफ सूबे के मुखिया भ्रष्टाचारी को खत्म करने का अथक प्रयास कर रहे हैं वही दुसरी तरफ ठेकेदार  से लेकर पंचायत मित्र ब्लॉक के अधिकारी भी भ्रष्टाचारी से मालामाल हो रहे।*  बम्हनपुर में बनी टंक्की से बनरहे गोसाला और खंडज्जे में जमकर घटिया सामग्री लगाई जा रही है लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी , इसकी जांच नही कर रहे हैं।* *बम्हनपुर विकाश  के नाम पर 0 जीरो बन रहे रास्तों में खंडजजा निर्माण के लिए सहजहा पुर से आया पीला ईट जो कि हल्के हाथों से लेवर ने विडियो में तोड़ते हुए दिखाया। बम्हनपुर में लाखों में हो रही घोटाले बाजी।अगर सही तरीके से करवाई जाए जांच तो गांव से ब्लॉक तक कई अधिकारी व कर्मचारी को भी जाता है इसमें से परसेंटेज।* *आखिर किसके इसारे पर  बंहनपुर में  मनमाने तरीके से नहीं हो पा रहा विकाश कार्य  गांव में रास्ते गंदे पानी और गहरी खांही में हुए तब्दील    आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।*

पत्रकार संगठन की बैठक में परिचय पत्र और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Image
लालगंज रायबरेली रायबरेली ब्यूरो अंकित कुमार लालगंज रायबरेली। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा संगठन परिचय पत्र और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लालगंज ,डलमऊ ,सरेनी और खीरों ब्लॉक के पत्रकारो की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ,विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दीप प्रकाश शुक्ला और लालगंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अशोक त्रिवेदी ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संवाददाता शेर बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद याकूब खान ने किया। बतौर मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह ने पत्रकारों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ।उसकी मजबूती से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और समाज के साथ-साथ पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए सदैव अग्रणी होकर कार्य करते हैं। मुख्य वक्ता डॉ अशोक त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। पत्रकार समाज की पीड़ा को समझता है और उसे अपने लेखनी के माध्यम से कार्
Image
केल्हारी के वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से हमेशा रहते हैं नदारद,उनको मिल रहा बड़े अधिकारियों का संरक्षण लोकेशन- एमसीबी/ छत्तीसगढ़ संवाददाता:- सुरेश कुमार केल्हारी परिक्षेत्र के वन अधिकारी राम सागर कुर्रे हमेशा अपने कार्यक्षेत्र व आफ़िस से नदारद पाये जाते हैं, वन परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अगर अधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनसे कभी भी मुलाकात नहीं हो पाती है और फ़ोन करने पर न ही फ़ोन रिसीव किया जाता है न ही पुनः कॉल किया जाता है । सूत्रों के हवाले से पता चलता है कि क्षेत्र में कई तरह के आवेदन किए जा रहे हैं परंतु अधिकारी अपने क्षेत्र में हमेशा  नदारद पाए जाते हैं,चुकी यह क्षेत्र एमपी एवं छत्तीसगढ़ की बॉर्डर होने के कारण भी कई तरह के अवैध परिवहन जैसे (अवैध लकड़ी और एमपी से बराबर धान) का परिवहन होते रहते हैं  साथ ही शासन द्वारा अपने वन अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र एमसीबी में निवास स्थल देने के बावजूद राम सागर कुर्रे जी us निवास स्थान जो शासन द्वारा इन्हे दिया गया है उसको छोड़ कर दूसरे  जिले कोरिया  में निवास करते हैं जिससे शासन को