राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा बच्चों का इलाज

रिपोर्ट-विराट सिंह,सह0संपादक

हरदोई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सौ सैय्या चिकित्सालय में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शिशुओं के जन्मजात रोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आरबीएसके के जिम्मेदारों ने बताया, स्वास्थ्य परीक्षण में चिन्हित शिशुओं का निशुल्क और बेहतर इलाज करवाया जाएगा

सौ सैय्या चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने दीप जला कर किया। आरबीएसके कैंप में इस्माइल ट्रेन संस्था ने 77 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया। 42 मरीजों को कटे तालू, होंठ आदि की सर्जरी के लिए मौके पर से ही भेज दिया गया। ईएनसी फाउंडेशन की ओर से 99 बच्चों का परीक्षण किया गया, मिराकिल फीड संस्था ने 31 मरीजों का परीक्षण कर उनका इलाज शुरू किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाद अकबरी ने 75 बच्चों का परीक्षण कर 54 बच्चों को इलाज के चिह्नित किया। न्यूरो फिजीशियन डॉ. प्रणव आनंद ने 83 बच्चों के इलाज के लिए परामर्श दिया। इस मौके पर स्किल के 71, आंखो के 66, नाक, कान व गला की परेशानी का सामना कर रहे11 बच्चों को परामर्श दिया गया। कैंप में डा. अनुज गुप्ता, डा. सुरूचि गुप्ता,  डॉ. वैभव जायसवाल, डॉ. एसएन मेहरोत्रा, डॉ. अभिषेक अवस्थी, एएनएम मनोज कुमारी आदि कई लोग मौजूद रहे।

 फीता काटकर शुभारम्भ करतीं जि.पं.अ. प्रेमावती पीके वर्मा 

Comments

Popular posts from this blog