पत्रकार संगठन की बैठक में परिचय पत्र और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
लालगंज रायबरेली
रायबरेली ब्यूरो अंकित कुमार
लालगंज रायबरेली। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा संगठन परिचय पत्र और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लालगंज ,डलमऊ ,सरेनी और खीरों ब्लॉक के पत्रकारो की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ,विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दीप प्रकाश शुक्ला और लालगंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अशोक त्रिवेदी ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संवाददाता शेर बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद याकूब खान ने किया। बतौर मुख्य अतिथि शिव शंकर सिंह ने पत्रकारों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है ।उसकी मजबूती से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वह पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और समाज के साथ-साथ पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए सदैव अग्रणी होकर कार्य करते हैं। मुख्य वक्ता डॉ अशोक त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। पत्रकार समाज की पीड़ा को समझता है और उसे अपने लेखनी के माध्यम से कार्यपालिका तक पहुंचाने का कार्य करता है ।उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने को भी प्रेरित किया। समाजसेवी दीप प्रकाश शुक्ला ने कहा कि जहां न्यायपालिका और कार्यपालिका समाज का साथ नहीं देती है वहां लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया समाज के साथ खड़ा होकर उसे सहारा देता है। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने सभी पत्रकार बंधुओं का नागरिक अभिनंदन भी किया। उन्होंने सभी को परिचय पत्र और मनोनयन पत्र देकर समाज और राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर अतुल त्रिपाठी ,रविंद्र सिंह, देवेश अग्निहोत्री, चंद्रशेखर शरण सिंह ,उमेश श्रीवास्तव ,अशोक शुक्ला ,देवेंद्र अवस्थी ,योगेंद्र त्रिवेदी, शीतला गुप्ता, शशिराज पटेल, अवनीश पांडे ,रणविजय सिंह ,सत्यम मिश्रा ,अभिषेक शर्मा ,मोहम्मद परवेज, विजय सिंह ,संजय सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, सोनू मिश्रा, अवधेश तिवारी ,मृदुलेश त्रिपाठी ,विकास बाजपेई, अभय प्रताप सिंह ,शिवराज वर्मा, नीलेश शुक्ला ,आदित्य शेखर सिंह ,संदीप फिजा, अनुराग त्रिपाठी, हर्षित शुक्ला, योगेंद्र मौर्य ,रामबाबू गुप्ता, शिवम गुप्ता, उत्कर्ष त्रिवेदी ,प्रशांत शर्मा ,देव त्रिवेदी, नितिन शुक्ला ,यशपाल सिंह ,आदित्य वर्मा ,दीपेंद्र कुमार, अफजल ,अनुज अग्निहोत्री आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment