सब गोलमाल है! वीडियो में है भ्रष्टाचारी की पोल।

इंडिया रिपब्लिक जिला संवाद अंशुल गिरी की खास रिपोर्ट 

 



*बम्हनपुर* में हो रहे खंडज्जा निर्माण में जमकर किया जा रहा घोटाला,खुलेआम लगाई जा रही पीला ईंट। निघासन खीरी* 

 *एक तरफ सूबे के मुखिया भ्रष्टाचारी को खत्म करने का अथक प्रयास कर रहे हैं वही दुसरी तरफ ठेकेदार  से लेकर पंचायत मित्र ब्लॉक के अधिकारी भी भ्रष्टाचारी से मालामाल हो रहे।*

 बम्हनपुर में बनी टंक्की से बनरहे गोसाला और खंडज्जे में जमकर घटिया सामग्री लगाई जा रही है लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी , इसकी जांच नही कर रहे हैं।*

*बम्हनपुर विकाश  के नाम पर 0 जीरो बन रहे रास्तों में खंडजजा निर्माण के लिए सहजहा पुर से आया पीला ईट जो कि हल्के हाथों से लेवर ने विडियो में तोड़ते हुए दिखाया। बम्हनपुर में लाखों में हो रही घोटाले बाजी।अगर सही तरीके से करवाई जाए जांच तो गांव से ब्लॉक तक कई अधिकारी व कर्मचारी को भी जाता है इसमें से परसेंटेज।*

*आखिर किसके इसारे पर  बंहनपुर में  मनमाने तरीके से नहीं हो पा रहा विकाश कार्य  गांव में रास्ते गंदे पानी और गहरी खांही में हुए तब्दील    आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।*

Comments

Popular posts from this blog