केल्हारी रेंजर तीन जगह के प्रभार में डीएफओ हुए मेहरबान*
लोकेशन- एमसीबी /छत्तीसगढ़
संवाददाता- सुरेश कुमार
आप को बता दे इन दिनों केल्हारी रेंजर बड़े सुर्खियों में है खबरों को लेकर देखा जाय तो डब्ल्यूएम सड़क की बात करे या फिर पौधा रोपड़ या फिर अतिक्रमण की या फिर बोला जाए पेड़ो की कटाई क्या कहा जाए फिर भी इनका सिस्टम देखिए इतने खबर लगने के बाद भी डीएफओ साहब मेहरबान दो और जगह के अतिरिक्तप्रभार दे दिया गया देखा जाय तो पूरे वन मंडल में एक ही रेंजर को दो अतिरिक्त प्रभार के लिए चुना गया है ये है इनका सिस्टम रही बात वनों की सुरक्षा तो केल्हारी रेंजर साहब रहते है बैकुंठपुर में अब तीन जगह के प्रभार में है वनों की रक्षा बात करे या अपने ही घर की केल्हारी के अन्तर्गत ताराबेहरा में वृक्षारोपण के दो चार पौधे ही बचे है जो सूखे हुए जगह में है रही बात w.b.m. सड़क का वह सड़क ही भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है वृक्षों की कटाई बेखौफ होकर किया जा रहा केल्हारी रेंज पूरा भ्रष्टाचार का भेट चढ़ चुका है जो एक जांच का विषय है जिसकी जांच होनी भी चाहिए फिर भी डीएफओ साहब को इनका कारनामा दिखाई नही दे रहा सूत्रों कि माने तो हाल में ही एक वीडियो क्लिप सामने आया है जो समय आने पर सीसीएफ तथा पीसीसीएफ साहब के सामने पेस किया जाएगा जिसमें साफ हो जाएगा की एक अधिकारी ऐसे बोली का स्तेमाल करता है जो अपने ही पद कर दुरुपयोग का भ्रष्टाचार कर रहा है अब देखने वाली बात होगी इस वीडियो को देखने के बाद अधिकारियों की क्या प्रक्रिया रहती है।
Comments
Post a Comment