मप्र श्रमजीवी पत्रकार संध से वसन्त पंचमी मनाई
लोकेशन -देवास -कन्नौ
द
रिपोटर - हरिश राजा दुबे
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद व्दारा श्री हनुमान मंदिर कुसमान्या मे वसन्त पंचमी के पर्व पर परम्परा गत रूप से मॉ सरस्वती का पूजन किया वही राजा भोज का भी पून्न किया इस अवसर पर मंदिर के पूजारी श्री सोहन शर्मा का पूजन कार्य श्रेष्ठ रूप मे करने पर श्री रामस्नेही सम्प्रदाय व्दारा शाल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेटकर अभिनंदन भी किया .
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने सभी का स्वागत किया संभाग उपाध्यक्ष विनोद भूतडा जिला उपाध्यक्ष मेहबूब खान ब्लाक उपाध्यक्ष मांगी लाल मालवीय अतुल गुप्ता अरूण उइके पूष्पेंन्द्र सारदिया राजेश परमार हरि नारायण जाठ गणेश जैसवाल आदि ने वसन्त पंचमी और गणतन्त्र दिवस की एक दूसरे को बधाई दी पं० शर्मा ने विधि विधान से पूजन कराया
इस दोरान वर्ल्ड स्वराज न्यूज संपादक अरूण मालवीय शिक्षक दीलीप परमार सहित कई व्यक्तित मोजूद थे संचालन अतुल गुप्ता ने किया
आभार राजेश परमार ने माना
Comments
Post a Comment