भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वहां रह रहे खुराफाती तत्व ने आपस में लड़कर खण्डित कर दी
आज रात ग्राम पंचायत मझिया के ऐतिहासिक बौद्ध पर्यटन स्थल पर स्थापित संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वहां रह रहे खुराफाती तत्व ने आपस में लड़कर खण्डित कर दी
ब्यूरो रिपोर्ट (बदायूं)
सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुँचा।साथ ही प्रशासन द्वारा प्रतिमा सील करायी गयी। और मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दी जायेगी।और भीम आर्मी टीम भी मौके पर पहुँची।और प्रशासन से जानकारी ली तो बताया कि कोई लफड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।बहुत जल्दी दूसरी प्रतिमा स्थापित करा दी जायेगी। आपका भाई। देवदत्त आर्य जिला महासचिव-भीम आर्मी बदायूँ
रिपोर्टर बृजेश कुमार
Comments
Post a Comment