खाद्यान्न वितरण में हेराफेरी करने वाला पहुंचा जेल,
लोकेशन डभोरा रीवा, रिपोर्टर अखिलेश तिवारी रीवा जिला के जवा ब्लॉक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कल्याणपुर एवं बराहुला राशन वितरण में अनियमित करने के आरोप में भेजे गए जेल इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता मोतीलाल तिवारी तथा बरहुला सीमित के प्रबंधक संतोष सेन द्वारा गरीबों के राशन के साथ हेराफेरी की गई समित प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारा गरीबों को आवंटित खाद्यान्न का उपभोक्ताओं को वितरित ना करके घर घर जाकर उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर उपभोक्ता को खाद्यान्न से वंचित रखा था जांच में उनके द्वारा सात लाख 16 हजार रुपए की कालाबाजारी कर ना पाया गया इस गंभीर अनियमितताएं पर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया और कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने कहा है की यदि कोई भी गरीबों के खाद्यान्न में अनियमितताएं करेगा तो उसके विरुद्ध पर कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने सभी राज्य अधिकारियों तथा खाद विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है