Posts

Showing posts from April, 2022

खाद्यान्न वितरण में हेराफेरी करने वाला पहुंचा जेल,

Image
लोकेशन डभोरा रीवा, रिपोर्टर अखिलेश तिवारी   रीवा जिला के जवा ब्लॉक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कल्याणपुर एवं बराहुला राशन वितरण में अनियमित करने के आरोप में भेजे गए जेल इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की उचित मूल्य दुकान के विक्रेता मोतीलाल तिवारी तथा बरहुला सीमित के प्रबंधक संतोष सेन द्वारा गरीबों के राशन के साथ हेराफेरी की गई समित प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारा गरीबों को आवंटित खाद्यान्न का उपभोक्ताओं को वितरित ना करके घर घर जाकर उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर उपभोक्ता को खाद्यान्न से वंचित रखा था जांच में उनके द्वारा सात लाख 16 हजार रुपए की कालाबाजारी कर ना पाया गया इस गंभीर अनियमितताएं पर उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया और कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने कहा है की यदि कोई भी गरीबों के खाद्यान्न में अनियमितताएं करेगा तो उसके विरुद्ध पर कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने सभी राज्य अधिकारियों तथा खाद विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य  दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

नरसिंह दास आश्रम पनवार कुटी में हुआ विशाल भंडारा,

लोकेशन डभोरा रीवा,रिपोर्टर अखिलेश तिवारी नरसिंह दास नारायणी सेना मंच के तत्वाधान में पनवार कुटी नरसिंह दास आश्रम में विशाल भंडारा का आयोजन भगवान सत्यनारायण कथा कार्यक्रम संपन्न होने तथा पत्रकार आशीष पाटकर के पुत्र के प्रथम जन्मदिवस पर आयोजित किया गया नरसिंह दास आश्रम के महंत आशुतोष दास महाराज जी द्वारा बालक के जन्म दिवस पर आशीर्वाद देते हुए कहां गया कि भगवान नरसिंह दास स्वयं नरसिंह अवतार के रूप में थे मैं उनसे कामना करता हूं कि यह बालक बढ़कर धर्म और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें इसका सदा कल्याण हो नरसिंह दास नारायणी सेना मंच के अध्यक्ष हरीश तिवारी द्वारा प्रेस को बताया गया कि पूर्व विधायक मऊगंज श्री लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक सिरमौर राजकुमार उर्मलिया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्योथर रमाशंकर सिंह पटेल पत्रकार कुशमेन्द्र सिंह,राममनोरथ विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी भंडारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान नरसिंह दास का प्रसाद ग्रहण किए इस भंडारे में नरसिंह दास नारायणी सेना के पदाधिकारी धर्मेंद्र पाठक अशोक कुमार पयासी देव नारायण मिश्रा  सहित आश्रम के पुजारी रविचंद्र पयासी का योगदान सराहन

युवाओं की मेहनत रंग लाई, कैंसर पीड़िता के घर पहुँचे एसडीएम

Image
*कोइरीपुर नगर पंचायत का मामला दी 5000 की आर्थिक सहायता -सोशल मीडिया पर पीड़िता की दास्तां जानकर एसडीएम ने लिया स्वतः संज्ञान लम्भुआ(सुलतानपुर)। कैंसर पीड़िता बालिका की मदद के लिए युवाओं की मेहनत रविवार को सफल हो गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इस खबर का स्वतः संज्ञान लेकर खुद एसडीएम रविवार को पीड़िता के घर पहुँच गए। उन्होंने तत्काल खुद ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मुख्यमंत्री कोष से इलाज के लिए सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।           दरअसल, तहसील के कोइरीपुर नगर पंचायत के कंचन नगर निवासी कमलेश अग्रहरि की माली हालत ठीक नहीं है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उनकी बेटी अर्चना ( 12 ) की तबीयत बीते दिनों काफी खराब हो गई।  इलाज शुरू हुआ तो पता चला कि अर्चना को जानलेवा ब्लड कैंसर है। कैंसर का जिक्र होते ही परिवारीजन परेशान हो गए। गरीब परिवार की मदद के लिए नगर पंचायत के विवेक पांडेय व अर्पित मिश्र ने उनके परिवार से सम्पर्क साधा। इंटरनेट मीडिया पर इसे वायरल भी किया गया। स्थानीय मीडिया ग्रुप पर यह संदेश पोस्ट हुए तो खुद एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान ल

बाराबंकी जनपद के बंकी ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित "ब्लॉक स्तरीय जागरूकता बैठक"*

Image
ब्यूरो चीफ सूरज कुमार गुप्ता गोण्डा।।गोण्डा मे ग्राम पंचायत सदस्यों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से माँग की उन्हें भी अन्य स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों की तरह वेतनमान, बैठक भत्ता एवं विकास निधि प्रदान किया जाये। संगठन के मुख्य संरक्षक रत्नाकर शुक्ला ने संगठित होने के प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन-उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने अपनी मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण करने की माँग उत्तर प्रदेश सरकार से की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाराबंकी महादेव प्रसाद, रामकिशोर, राजेश कुमार यादव, अयोध्या प्रसाद, रणवीर कुमार, सलमान, उर्मिला देवी, ममता एवं अनवरी आदि उपस्थित रहे। संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष केशव सिंह कलहंस ने बताया कि 1 मई रविवार को गोंडा जनपद के परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के वराह भगवान मंदिर मैं आगामी बैठक सुनिश्चित है

कार्यकर्ता संगठन की ताकत, फहराता है पार्टी परचम : डा.आरए. वर्मा

Image
सुल्तानपुर 16 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों की बैठक में माइक्रोडोनेशन एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल करने की रणनीति बनाई गई। मंडल बैठकों को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए. वर्मा ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।उन्होंने कहा कार्यकर्ता संगठन की ताकत है और चुनावों में पार्टी का परचम फहराता है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को गति प्रदान करने के लिए पूरी तन्मयता से जुटना होगा।उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी फंड में किए जाने वाले माइक्रो डोनेशन एवं आगामी होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मण्डल में कम से कम पन्द्रह सौ कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा 5 से 1000 रूपए तक का माइक्रोडोनेशन पार्टी फंड में कराना है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि  जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा ने पीपरगांव, बल्दीराय, करौंदीकला एवं कादीपुर में आयोजित मंडल बैठकों को संबोधित किया।मंडल बैठकों में जिला महामंत्री संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, दिनेश चौरसिया रामनारायण उपाध्याय, सर्वेश मिश्रा मुकेश अग्रहरी,सुनील सोनी, भूपेंद्र पाठक

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते एक हिस्ट्रीशीटर पहुंचा थाने लगाई गुहार

लोकेशन-निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य  निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों में मचा हड़कंप पुलिस की बड़ी कार्यवाही के चलते निघासन थाने का हिस्ट्रीशीटर भारत प्रसाद निवासी  हरसिंहपुर थाना निघासन में  पहुंचकर गुहार लगाते कहां की मैं भारत प्रसाद आज से मैं कोई अपराध नहीं करूंगा। कुछ दिन पहले ही निघासन क्षेत्र के पढुआ व हरसिंहपुर में अपराधियों के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई थी संपत्ति जप्त बड़ी कार्यवाही चलते हैं।अपराध करने वालों में मचा हुआ हैं।हड़कंप बताते चलें कि योगी सरकार बनते ही  उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।बड़ी कार्यवाही की वजह से सभी अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।निघासन थाना के हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के डर से थाने में पहुंचकर गुहार लगाते हुए कहा कि मैं भारत प्रसाद थाना निघासन का हिस्ट्रीशीटर आज के बाद कोई भी अपराध नहीं करूंगा।हिस्ट्रीशीटर के ऊपर पूर्व में डकैती व 307जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं।

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर।घटनास्थल पर ही हुई बाइक सवार की मौत

Image
रिपोर्ट दिलीप कुमार सुल्तानपुर/धम्मौर थाना क्षेत्र के अंकारीपुर के पास ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर।घटनास्थल पर ही हुई बाइक सवार की मौत।सुबह करीब 4 बजे हुई घटना,धम्मौर थानाक्षेत्र के त्रिलोकचंद्रपुर का बताया जा रहा मृतक।थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे बोले,टीवी का इलाज कराने सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा था मृतक युवक।पोस्टमार्टम  के लिए भेजा गया शव।

महर्षि श्रृंगी ऋषि महायज्ञ एवं राम कथा का मऊ किला में हुआ भब्य आयोजन*

Image
मऊगंज --मिथिलेश त्रिपाठी श्रृंगी ऋषि संस्थान मऊ किला मऊगंज के द्वारा आयोजित 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक महर्षि श्रृंगी ऋषि महायज्ञ एवं राम कथा का भव्य आयोजन किया गया यज्ञ करता अरुण कुमार शुक्ला ने जहां विधिवत यज्ञ का कार्य संपन्न कराया वहीं रामकथा कथा व्यास श्री तारक दास जी महाराज श्री धाम अयोध्या के मधुर वचनों ने लोगों का मन मोह लिया 1835 में सेंगर किला मऊ का पतन होने के बाद उक्त स्थल खंडहर के रूप में तब्दील हो गया था 36एकड मे फैला यह किला परिसर वर्तमान में 1.53 एकड़ में सिमट कर रह गया । जहां यह किला अतिक्रमण की चपेट में होता गया और राजस्व विभाग की नाकामियों के कारण आज इस स्थिति में जाकर पहुंच गया आज भी इस किले से सेंगर परिवार के लोगों की आत्मा जुड़ी हुई है लगभग 185 वर्षों के बाद इस किला परिसर में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको लेकर श्रृंगी ऋषि परिवार एवं अन्य समाज के लोगों में काफी उत्साह रहा क्षत्रिय समाज के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।आपसी सहयोग सद्भाव के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी कल्पना लोगों ने नहीं की थी कि कभी इस खंडहर नुमा म

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी में ऐतिहासिक मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर संत निरं कारी सत्संग का आयोजन किया गया

Image
 गोला गोकरण नाथ खीरी, रिपोर्टर नवीन गिरी   सत्संग का शुभारंभ अवतार वाणी के माध्यम से किया गया तत्पश्चात नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित  किया ऐतिहासिक मेला चैती  के सांस्कृतिक मंच पर संत निरंकारी सत्संग में दूर-दूर से आए महात्माओं ने अपने विचारों में निराकार परमात्मा की बात की भगवान को जानने की बात की इसी क्रम में शाहजहांपुर से आए मृदुल पीलीभीत से निखिल लखीमपुर से राम नरेश यादव डॉ कौशल सहारनपुर से अमन भूपेश श्वेता निशा  जसविंदर डॉक्टर बंगाली सीतापुर से महेश सक्सेना गोला से भीकू राम सुधा सोनी क्षेत्रीय संचालक रंजीत सिंह जोनल इंचार्ज प्रितपाल सिंह संयोजक प्रवेश साहनी सुखमीत सिंह खुराना आदि तमाम महात्माओं ने सद्गुरु के विचारों को आम जनमानस से साझा किया  अनुयायियों ने परमात्मा को एक क्षण में दर्शन कराने की बात कही। सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के ब्रह्म ज्ञानी महात्मा नेपाल सिंह चौधरी ने बताया कि परमात्मा जानने योग्य है, इसे सद्गुरु की कृपा से जाना जा सकता है। सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से परमात्मा एक क्षण में दिखाया जा सकता है। परमात

नगदी समेत लाखों रुपए के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ।

Image
रिपोर्ट- दिलीप कुमार सुल्तानपुर/लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर गांव का मामला।बीती रात एक ही गांव के कई घरों में हुई चोरी से मचा हड़कंप। सुबह होने पर चोरी की हुई जानकारी।नगदी समेत लाखों रुपए के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ।एक ही रात में कई घरों में हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल।सूत्रों के मुताबिक लगभग 6 घरों में हुई है चोरी। पुलिस गश्त पर उठ रहा सवालिया निशान।अभी 15 दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के  कैथापुर एवं बेलडाड़ी गांव में 7 घरों में हुई थी चोरी।अभी तक नही लग सका कोई सुराग।ग्रामीणों में आक्रोश।

सामाजिक कार्यकर्ता गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष वैभव केसरवानी द्वारा असहाय व्यक्ति की कराया गया इलाज एवं जिला प्रशासन की रही महत्वपूर्ण भूमिका

लोकेशन- डभौरा रीवा, रिपोर्ट- राकेश दुबे जय महाकाल सेवा संस्थान रीवा की टीम द्वारा एवं जय महाकाल सेवा संस्थान के जिला प्रभारी वैभव कुमार केसरवानी   डभौरा में  अज्ञात व्यक्ति को कई दिनों से भोजन व्यवस्था के साथ-साथ अज्ञात व्यक्ति जिसका करीब आधा सर छत विच्छेद था कीड़े सर से निकल रहे थे  इतनी दैनिक की स्थित उनकी थी कि उनके पास ठहरना हर किसी के बस की बात नहीं था काफी बदबू आ रही थी लैट्रिन बगैर अपने कपड़ा में ही करते थे उनकी नम आंखें बता रहे थे यह  कितना तकलीफ में है जब उनको मैं देखा तो टीम की  आंखों से आंसू आ गए और उसी समय मैं उनका हेल्प है करने का प्रयास किया नाजुक परिस्थिति घायल अवस्था को देखते हुए हर विभाग से उसका इलाज करवाने का प्रयास किया जबकि यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कई संस्थान द्वारा कुछ हेल्प ना किया जा सका तो स्वयं कमान संभालते हुए अज्ञात व्यक्ति को रीवा ले जाकर  संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा मैं भर्ती कराया गया साथ ही उसकी जांच एक्सरे ट्रीटमेंट में सहयोग करके एक मानवता का  मिसाल पेश किया एवं सभी समाजसेवियों से आग्रह  करते हुए आवाहन भी किया गया की ऐसे तमाम असहाय जरूरतमंद लोगों क

भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस दिवस मनाया*

 *लोकेशन* कोठी, *रिपोर्टर* शैलेन्द्र सिंह आज कोठी भाजपा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस।  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी का कोठी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव अभिभाषण सुना। कोठी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेश पांडे, रामशिरोमणि सिंह, कमलेश पाठक,प्रवीण सोनी, अजय विश्वकर्मा,दीपक सिंह हिमेन्द्र सिंह (गुड्डा), राजबहादुर सिंह, बृजेश चौधरी, राजेश नामदेव, सुंदरलाल वर्मा,साबिर खान आदि अनेकों कोठी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया भाजपा का 42वां स्थापना दिवस।

नेजा चढ़ा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, दर्जनों घायल 2 की मौत

नेजा चढ़ा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, दर्जनों घायल 2 की मौत रिपोर्ट मो.आसिफ  जनपद मैनपुरी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नेजा चढ़ा कर घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी  जिससे बैठे 3 दर्जन श्रद्धालु हुए घायल दो की घटनास्थल पर ही मौत यह घटना औंछा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार  फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना के ग्राम खड़ीत के लोग मैनपुरी में शीतला देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस घर जा रहे थे रास्ते में औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हार के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई रिपोर्ट मो.आसिफ  जनपद मैनपुरी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नेजा चढ़ा कर घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी  जिससे बैठे 3 दर्जन श्रद्धालु हुए घायल दो की घटनास्थल पर ही मौत यह घटना औंछा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार  फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना के ग्राम खड़ीत के लोग मैनपुरी में शीतला देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर