पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते एक हिस्ट्रीशीटर पहुंचा थाने लगाई गुहार

लोकेशन-निघासन खीरी, यूपी हेड संदीप शाक्य 


निघासन कोतवाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों में मचा हड़कंप पुलिस की बड़ी कार्यवाही के चलते निघासन थाने का हिस्ट्रीशीटर भारत प्रसाद निवासी  हरसिंहपुर थाना निघासन में  पहुंचकर गुहार लगाते कहां की मैं भारत प्रसाद आज से मैं कोई अपराध नहीं करूंगा। कुछ दिन पहले ही निघासन क्षेत्र के पढुआ व हरसिंहपुर में अपराधियों के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई थी संपत्ति जप्त बड़ी कार्यवाही चलते हैं।अपराध करने वालों में मचा हुआ हैं।हड़कंप


बताते चलें कि योगी सरकार बनते ही 

उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।बड़ी कार्यवाही की वजह से सभी अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।निघासन थाना के हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के डर से थाने में पहुंचकर गुहार लगाते हुए कहा कि मैं भारत प्रसाद थाना निघासन का हिस्ट्रीशीटर आज के बाद कोई भी अपराध नहीं करूंगा।हिस्ट्रीशीटर के ऊपर पूर्व में डकैती व 307जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं।

Comments

Popular posts from this blog