सामाजिक कार्यकर्ता गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष वैभव केसरवानी द्वारा असहाय व्यक्ति की कराया गया इलाज एवं जिला प्रशासन की रही महत्वपूर्ण भूमिका
लोकेशन- डभौरा रीवा, रिपोर्ट- राकेश दुबे
जय महाकाल सेवा संस्थान रीवा की टीम द्वारा एवं जय महाकाल सेवा संस्थान के जिला प्रभारी वैभव कुमार केसरवानी डभौरा में अज्ञात व्यक्ति को कई दिनों से भोजन व्यवस्था के साथ-साथ अज्ञात व्यक्ति जिसका करीब आधा सर छत विच्छेद था कीड़े सर से निकल रहे थे इतनी दैनिक की स्थित उनकी थी कि उनके पास ठहरना हर किसी के बस की बात नहीं था काफी बदबू आ रही थी लैट्रिन बगैर अपने कपड़ा में ही करते थे उनकी नम आंखें बता रहे थे यह कितना तकलीफ में है जब उनको मैं देखा तो टीम की आंखों से आंसू आ गए और उसी समय मैं उनका हेल्प है करने का प्रयास किया नाजुक परिस्थिति घायल अवस्था को देखते हुए हर विभाग से उसका इलाज करवाने का प्रयास किया जबकि यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कई संस्थान द्वारा कुछ हेल्प ना किया जा सका तो स्वयं कमान संभालते हुए अज्ञात व्यक्ति को रीवा ले जाकर संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा मैं भर्ती कराया गया साथ ही उसकी जांच एक्सरे ट्रीटमेंट में सहयोग करके एक मानवता का मिसाल पेश किया एवं सभी समाजसेवियों से आग्रह करते हुए आवाहन भी किया गया की ऐसे तमाम असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा किया जाए अज्ञात व्यक्ति संजय गांधी हॉस्पिटल में उनकी दवा चल रही है जिस पर जिला प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज चल रहा है ऐसे नेक सहयोग पर मैं जय महाकाल सेवा संस्थान जिला प्रभारी रीवा वैभव कुमार केसरवानी जिला प्रशासन को बहुत-बहुत आभार अभिनंदन प्रकट करता हूं जिसमें सहयोग मिला अज्ञात व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए नगर परिषद अधिकारी डभौरा केएन सिंह जी द्वारा वाहन व्यवस्था करके रीवा इलाज के लिए भेजा गया जो एक बहुत प्रशंसनीय कार्य है श्री सिंह ने कहे है कि यदि कोई व्यक्ति असहाय स्थिति में है तो मेरा दायित्व सहयोग करना पहली प्राथमिकता है नगर परिषद अधिकारी ने सामाजिक कार्यकर्ता वैभव केसरवानी की प्रशंसा करते हुए कहे हैं कि यदि इसी तरह सामाजिक कार्य हर कोई करें तो समाज में कठिनाइयां कम होगी तत्पश्चात श्री महोदय ने यह भी कहा कि नगर परिषद में कई संस्थाएं एवं एनजीओ चलाने वाले लोग हैं लेकिन वैभव केसरवानी जैसा सराहनीय कार्य किसी ने नहीं किया करोना कॉल में भी गुप्ता जी का कार्य सराहनीय रहा जिसके लिए उन्हें कलेक्टर महोदय से सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है
Comments
Post a Comment