नरसिंह दास आश्रम पनवार कुटी में हुआ विशाल भंडारा,

लोकेशन डभोरा रीवा,रिपोर्टर अखिलेश तिवारी




नरसिंह दास नारायणी सेना मंच के तत्वाधान में पनवार कुटी नरसिंह दास आश्रम में विशाल भंडारा का आयोजन भगवान सत्यनारायण कथा कार्यक्रम संपन्न होने तथा पत्रकार आशीष पाटकर के पुत्र के प्रथम जन्मदिवस पर आयोजित किया गया नरसिंह दास आश्रम के महंत आशुतोष दास महाराज जी द्वारा बालक के जन्म दिवस पर आशीर्वाद देते हुए कहां गया कि भगवान नरसिंह दास स्वयं नरसिंह अवतार के रूप में थे मैं उनसे कामना करता हूं कि यह बालक बढ़कर धर्म और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें इसका सदा कल्याण हो नरसिंह दास नारायणी सेना मंच के अध्यक्ष हरीश तिवारी द्वारा प्रेस को बताया गया कि पूर्व विधायक मऊगंज श्री लक्ष्मण तिवारी पूर्व विधायक सिरमौर राजकुमार उर्मलिया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्योथर रमाशंकर सिंह पटेल पत्रकार कुशमेन्द्र सिंह,राममनोरथ विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी भंडारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर भगवान नरसिंह दास का प्रसाद ग्रहण किए इस भंडारे में नरसिंह दास नारायणी सेना के पदाधिकारी धर्मेंद्र पाठक अशोक कुमार पयासी देव नारायण मिश्रा  सहित आश्रम के पुजारी रविचंद्र पयासी का योगदान सराहनीय रहा।

Comments

Popular posts from this blog