कार्यकर्ता संगठन की ताकत, फहराता है पार्टी परचम : डा.आरए. वर्मा



सुल्तानपुर 16 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों की बैठक में माइक्रोडोनेशन एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल करने की रणनीति बनाई गई। मंडल बैठकों को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए. वर्मा ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।उन्होंने कहा कार्यकर्ता संगठन की ताकत है और चुनावों में पार्टी का परचम फहराता है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों व अभियानों को गति प्रदान करने के लिए पूरी तन्मयता से जुटना होगा।उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी फंड में किए जाने वाले माइक्रो डोनेशन एवं आगामी होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मण्डल में कम से कम पन्द्रह सौ कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा 5 से 1000 रूपए तक का माइक्रोडोनेशन पार्टी फंड में कराना है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि  जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा ने पीपरगांव, बल्दीराय, करौंदीकला एवं कादीपुर में आयोजित मंडल बैठकों को संबोधित किया।मंडल बैठकों में जिला महामंत्री संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, दिनेश चौरसिया रामनारायण उपाध्याय, सर्वेश मिश्रा मुकेश अग्रहरी,सुनील सोनी, भूपेंद्र पाठक प्रदीप पांडे, संतोष सिंह ,सूरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog