नगदी समेत लाखों रुपए के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ।
रिपोर्ट- दिलीप कुमार
सुल्तानपुर/लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर गांव का मामला।बीती रात एक ही गांव के कई घरों में हुई चोरी से मचा हड़कंप। सुबह होने पर चोरी की हुई जानकारी।नगदी समेत लाखों रुपए के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ।एक ही रात में कई घरों में हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल।सूत्रों के मुताबिक लगभग 6 घरों में हुई है चोरी। पुलिस गश्त पर उठ रहा सवालिया निशान।अभी 15 दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के कैथापुर एवं बेलडाड़ी गांव में 7 घरों में हुई थी चोरी।अभी तक नही लग सका कोई सुराग।ग्रामीणों में आक्रोश।
Comments
Post a Comment