युवाओं की मेहनत रंग लाई, कैंसर पीड़िता के घर पहुँचे एसडीएम
*कोइरीपुर नगर पंचायत का मामला दी 5000 की आर्थिक सहायता
-सोशल मीडिया पर पीड़िता की दास्तां जानकर एसडीएम ने लिया स्वतः संज्ञान
लम्भुआ(सुलतानपुर)। कैंसर पीड़िता बालिका की मदद के लिए युवाओं की मेहनत रविवार को सफल हो गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इस खबर का स्वतः संज्ञान लेकर खुद एसडीएम रविवार को पीड़िता के घर पहुँच गए। उन्होंने तत्काल खुद ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। साथ ही मुख्यमंत्री कोष से इलाज के लिए सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।
दरअसल, तहसील के कोइरीपुर नगर पंचायत के कंचन नगर निवासी कमलेश अग्रहरि की माली हालत ठीक नहीं है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उनकी बेटी अर्चना ( 12 ) की तबीयत बीते दिनों काफी खराब हो गई। इलाज शुरू हुआ तो पता चला कि अर्चना को जानलेवा ब्लड कैंसर है। कैंसर का जिक्र होते ही परिवारीजन परेशान हो गए। गरीब परिवार की मदद के लिए नगर पंचायत के विवेक पांडेय व अर्पित मिश्र ने उनके परिवार से सम्पर्क साधा। इंटरनेट मीडिया पर इसे वायरल भी किया गया। स्थानीय मीडिया ग्रुप पर यह संदेश पोस्ट हुए तो खुद एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इसका संज्ञान ले लिया। रविवार को अचानक कोइरीपुर जा पहुंचे। पता चला कि अर्चना को इलाज के लिए राजधानी के केजीएमयू ले जाया गया है। घर पर उसके पिता कमलेश अग्रहरि मौजूद मिले। जहां एसडीएम ने पूरी जानकारी करके बिटिया के इलाज की खातिर मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलवाने का भरोसा दिया। साथ ही तत्काल सहायता के तौर पर खुद पांच हजार की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
Comments
Post a Comment