कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी खुशीराम भार्गव ने कार्यालय निरीक्षण में पाए कई कर्मी नदारद
नितिन मिश्रा, शाहजहांपुर:- बंडा ब्लॉक के कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी ख़ुशी राम भार्गव ने विकास खंड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। समय से न आने वाले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आहरण रोक दिया गया है साथ ही बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहने का कारण पूछते हुए नोटिस जारी कर दिया। औचक निरीक्षण में महेश कुमार वरिष्ठ लिपिक, वेद प्रकाश शर्मा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अजय कुमार (तकनीकी सहायक), मधुसूदन दीक्षित (तकनीकी सहायक) एवं राकेश कौशिक (अवर अभियंता) को नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने बताया सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का जवाब यदि संतोष जनक नहीं हुआ तो सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया।