Posts

Showing posts from November, 2021

कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी खुशीराम भार्गव ने कार्यालय निरीक्षण में पाए कई कर्मी नदारद

Image
नितिन मिश्रा, शाहजहांपुर:- बंडा ब्लॉक के कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी ख़ुशी राम भार्गव ने विकास खंड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। समय से न आने वाले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आहरण रोक दिया गया है साथ ही बिना किसी अनुमति के अनुपस्थित रहने का कारण पूछते हुए नोटिस जारी कर दिया। औचक निरीक्षण में महेश कुमार वरिष्ठ लिपिक, वेद प्रकाश शर्मा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अजय कुमार (तकनीकी सहायक), मधुसूदन दीक्षित (तकनीकी सहायक) एवं राकेश कौशिक (अवर अभियंता) को नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने बताया सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का जवाब यदि संतोष जनक नहीं हुआ तो सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया।

स्वीप योजना के तहत निकली गई जागरूकता रैली

Image
 देवरिया, भोला यादव विकास देवरिया जनपद के विकास खंड पथरदेवा अंतर्गत स्वीप योजना के तहत शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र के निर्देश पर विकासखंड के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रामनगर न्याय पंचायत के संविलियन विद्यालय मलवाबर में मतदाता जागरूकता रैली संकुल प्रभारी केशव प्रताप शाही,सेमरी में आशीष कुमार, कंठीपट्टी में बृजलाल यादव, बंजरिया में उमाशंकर तिवारी, पथरदेवा में अजय यादव,बघड़ा महुआरी में योगेंद्र कुशवाहा, विशुनपुरा में राकेश मणि और शाहपुर में ओम प्रकाश जायसवाल के निर्देशन में रैली निकाली गई।जागरूकता रैली के माध्यम से शिक्षक और छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही है।वह 27 नवंबर को अपने मतदान स्थल पर पहुंचकर बीएलओ के द्वारा फार्म-6 भरकर मतदाता बनने का कार्य करें। मतदाता बनने का यह अंतिम अवसर है।मतदान बन इस महापर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।इस दौरान समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

एडीएम ने कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

Image
कलेक्ट्रेट औरैया :- 71वां संविधान दिवस पूरे औरैया जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर प्रोटोकॉल के अनुसार अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई.!  उन्होंने शपथ दिलाते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों से आहवान किया कि हमें भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिए, देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए.! इसके साथ ही महिलाओं को सम्मान देने, हिंसा से दूर रहते हुए बंधुता को बढ़ावा देने, सामाजिक संस्कृति का संवर्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाने, सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करने एवं स्वतत्रंता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने का आहवान करते हुए शपथ दिलाई.! इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी मिलते ही देश को चलाने के लिए संविधान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया, इसी कड़ी में 29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधा

जनपद न्यायालय में मनाया गया भव्य संविधान दिवस*

Image
  औरैया:- माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नबम्बर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा जी के द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवम शपथ ग्रहण  का भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवम समस्त कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराकर शपथ दिलाई गयी, जिसमे माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान समस्त कानूनों की जननी हैं, जिसमे समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जाता रहा हैं, तथा संविधान के अन्तर्गत विधायिका बनाती है एवम कार्यपालिका उसको लागू कराती हैं तथा न्यायपालिका उन कानूनों का उल्लंघन करने बालों को दण्डित करती हैं!  उक्त समारोह में जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री राजेश चौधरी अपर जिलाजज प्रथम औरैया, श्री मनराज सिंह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट औरैया, श्री सुनील कुमार सिंह अपर जिलाजज एफ.टी.सी- द्वितीय, श्री जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति शिवानी त्यागी सिविल जज (सी.डी.), श्रीमति मैहर जहाँ सिविल जज जू.डी.

जनपद न्यायालय में मनाया गया भव्य संविधान दिवस,औरैया

Image
 जनपद न्यायालय में मनाया गया भव्य संविधान दिवस,औरैया माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नबम्बर 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा जी के द्वारा न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवम शपथ ग्रहण  का भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवम समस्त कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराकर शपथ दिलाई गयी, जिसमे माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान समस्त कानूनों की जननी हैं, जिसमे समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जाता रहा हैं, तथा संविधान के अन्तर्गत विधायिका बनाती है एवम कार्यपालिका उसको लागू कराती हैं तथा न्यायपालिका उन कानूनों का उल्लंघन करने बालों को दण्डित करती हैं!  उक्त समारोह में जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री राजेश चौधरी अपर जिलाजज प्रथम औरैया, श्री मनराज सिंह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट औरैया, श्री सुनील कुमार सिंह अपर जिलाजज एफ.टी.सी- द्वितीय, श्री जीवक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति शिवानी त्यागी सिविल जज
Image
  उधरनपुर के रामलीला मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। इस आयोजन में न्याय पंचायत में आने वाले सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं से नौनिहालों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा निखारने को मंच मिलता है। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि अतुल अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह भी मौजूद रहे। आयोजक कृष्ण गोविंद दीक्षित ने सभी को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया। कोतवाली शाहाबाद के कोतवाल सुरेश चंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर मौजूद रहे। उन्हें भी माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया  गया। वहीं पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा के खेल से देशभक्ति व एकता की भावना जागृत होती है वहीं पर आयोजक  ने कहा कि खेलकूद में हार जीत मायने नहीं रखती आपका  प्रदर्शन ही आपका उपहार है और ये भी कहा कि खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। शाहाबाद ब्लॉक के न्याय पंचायत उधरनपुर स्कूल के सभी स्कूल की टीमों ने

राजनीति की दिशा बदलना चाहता हूं, अग्नि शक्ति शिक्षा प्रतिष्ठान अध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री

Image
अग्नि शक्ति शिक्षा प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष श्री कुलदीप अग्निहोत्री जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ संकल्प लिए हैं। विंध्य प्रदेश की राजनीति में अपना कदम रखने जा रहे है,उनकी आयु सिर्फ 22 वर्ष है और उनका राजनीति का अब तक कोई अनुभव नहीं है मगर उनका कहना,"कभी कभी सोच और बदलाव अनुभव से ज्यादा मायने रखते हैं।" वे चुरहट विधानसभा के पंचायत अमिलिहा की ग्राम टकटैया के निवासी है, उन्होंने इस उम्र में राजनीति पर कदम रखने का कारण बताया की जब वे अपने ग्रह ग्राम आते थे तो यहां के समस्याओं को देखते हुए बहुत भावुक होते थे और विकास से अछूता क्षेत्र को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आने का सोचा। विंध्य प्रदेश में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करना चाहते थे मगर अनुभव कम होने की वजह से उन्होंने अपना फैसला कुछ वक्त के लिए टाल दिया।उन्होंने और उनके समर्थकों ने मिलकर विंध्य क्षेत्र की राजनीति पर एक संगीत प्रकाशित किया "जाऊं धारा से चलत रही है एमपी के सरकार हो, तबओ उपेक्षित और पिछड़ा है चुरहट क्षेत्र हमार हो। इस गाने में उन्होंने सीधा निशाना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंव

सरकारी अहम पद पर तैनात cms ने सपाइयों के साथ मिलकर मनाया सपा मुखिया का जन्मदिन

Image
50 शैय्या बेड के cms डाक्टर प्रमोद कटियार ने सपा नेता सर्वेश गौतम के साथ अपने सरकारी अस्पताल में मरीजों के साथ मनाया सपा सुप्रीमो का जन्मदिन ,* जिम्मेदार पद पर तैनात डाक्टर को अपनी ड्यूटी से ज्यादा राजनीति है प्यारी , नौकरी से ज्यादा सपा से राजनीति है प्यारी , राजनीति के चक्कर मे ड्यूटी व नियम कायदे कानून को ताक पर रख cms डाक्टर प्रमोद कटियार ने मनाया सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का जन्मदिन 50 शैय्या बेड में , सपाइयों के साथ फल  वितरण के दौरान खिंची हुई फोटो सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल , सदर औरैया तहसील क्षेत्र के 50 bed सरकारी अस्पताल में cms के पद पर है तैनात प्रमोद डाक्टर कटियार ।*

केन्द्रीय सब जेल त्योंथर में अमृत महोत्सव अभियान, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*

Image
लोकेशन - त्योंथर रीवा, रिपोर्ट - कौशल प्रसाद  त्योंथर में संचालित केन्द्रीय सब जेल में, अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, आयोजन के दौरान  त्योंथर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश योगराज उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं,जेल में बंद कैदियों को ADJ योगराज उपाध्याय द्वारा कानून संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देकर कैदियों को जागरूक किया गया है इस दौरान त्योंथर के केन्द्रीय सब जेल के जेलर सशांक सिंह विधिक साक्षरता अधिकारी विक्रम सिंह सहित जेल के सभी स्टाप मौजूद रहें।

छठ महा पर्व स्वक्छता तथा पवित्रता का पर्व

Image
सरस्वती मंदिर, बरखेड़ा, भोपाल बिहार सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान मे छठ व्रत रखने वाले श्रधालुओ के द्वारा सरस्वती मंदिर बरखेड़ा मे घाटों की स्वछता अभियान का चौथा चरण बड़े पैमाने पर चलाया गया।  परिषद की संरक्षक तथा छेत्रिये विधायक कृष्णा गौर ने कुंडो की सफाई कर स्वक्छता का संदेश दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि छठ महा पर्व पर्यावरण के संरक्षण के अलावा स्वछता तथा पवित्रा का सब से बड़ा उदाहरण है। उन्होंने परिषद के कार्य करताओ को भाई दूज की बधाई दी।  इस अवसर पर छठ पूजा आयोजन समिति के संयोजक सतेंद्र कुमार ने अतिथियो का स्वागत किया तथा संरक्छक विधायक कृष्णा गौर का आभार व्यक्त किया।  इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के लिये भोपाल से रविंद्र तिवारी की रिपोर्ट

भारतीय सैनिक रोहित तिवारी मड़वास को दीपावली के अवसर पर सम्मानित किया गया

Image
सीधी मध्यप्रदेश, राजीव द्विवेदी भारतीय सैनिक रोहित तिवारी मड़वास का दिवाली के अवसर पर सम्मान करते हुए साथ में पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहम्मद साबिर जी मेरे अति प्रिय भाई  रोहिणी रमन जी विश्व हिंदू परिषद मझौली के संयोजक लोकेश चतुर्वेदी जी सरस्वती मड़वास के आचार्य पांडे जी भारतीय सैनिकों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं देश की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को प्रणाम करता हूं

रेत माफियाओं के खिलाफ ठोको रोको ठोको का धरना प्रदर्शन 8 नवंबर को टिकरी तेंदूपत्ता गोदाम के पास

Image
सीधी मध्यप्रदेश, स्टेट हेड राजीव द्विवेदी सूत्रों से पता चला है कि रेत माफियाओं के खिलाफ ठोको रोको ठोको के द्वारा 8 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके संयोजक उमेश तिवारी (ठोको रोको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा) राजकुमार तिवारी, लाला भैया शुक्ला, प्रभात जयसवाल, रामनरेश कुशवाहा, श्रीनिवास साकेत, सुंदर सिंह, सरोज सिंह, विनय मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा (केके), मुकेश केवट, भूपेंद्र कुशवाहा, विजय बहादुर सिंह, शिव कुमार सिंह, सालिक द्विवेदी, ज्योति प्रकाश नामदेव, बलराज सिंह, रमाशंकर द्विवेदी, बलजीत सिंह, अर्जुन सिंह व क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ठोको ठोको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

चंद्रपाल सिंह उईके पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मझौली सरपंच सिलवार को भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने में खुशी की लहर

Image
 मझौली सीधी, स्टेट हेड राजीव द्विवेदी चंद्रपाल सिंह उईके मझौली जनपद के लोकप्रिय आदिवासी नेताओं में से हैं भारतीय जनता पार्टी ने इनके कुशलता के कारण संगठन की जिम्मेदारी दी है निश्चित रूप से आगामी आने वाले चुनाव में पूरे सीधी जिले में इसका लाभ मिलेगा आदिवासी समाज में एक अलग पकड़ है श्री चंद्रपाल सिंह धार्मिक विचारधारा के धनी व्यक्तियों से हैं इनका जीवन संघर्ष पूर्ण है राजनीति को सेवा मान भाव से कार्य करते हैं कई पंचवर्षीय से सिलवार ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं जनपद सदस्य रह चुके हैं जनपद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में भी सरपंच का दायित्व इनके पास है भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास के सदस्यता प्रभारी के रूप में काम किये थे सर्वहारा वर्ग को साथ में लेकर चलते हैं उसी के कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने इनको जिला अध्यक्ष पद से नवाजा है भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर  खुशी की लहर है सोशल मीडिया के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान जी धौहनी विधायक कुंवर सिंह  टेकाम जी भा