केन्द्रीय सब जेल त्योंथर में अमृत महोत्सव अभियान, विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
लोकेशन - त्योंथर रीवा, रिपोर्ट - कौशल प्रसाद
त्योंथर में संचालित केन्द्रीय सब जेल में, अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, आयोजन के दौरान त्योंथर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश योगराज उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं,जेल में बंद कैदियों को ADJ योगराज उपाध्याय द्वारा कानून संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देकर कैदियों को जागरूक किया गया है इस दौरान त्योंथर के केन्द्रीय सब जेल के जेलर सशांक सिंह विधिक साक्षरता अधिकारी विक्रम सिंह सहित जेल के सभी स्टाप मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment