सरकारी अहम पद पर तैनात cms ने सपाइयों के साथ मिलकर मनाया सपा मुखिया का जन्मदिन


50 शैय्या बेड के cms डाक्टर प्रमोद कटियार ने सपा नेता सर्वेश गौतम के साथ अपने सरकारी अस्पताल में मरीजों के साथ मनाया सपा सुप्रीमो का जन्मदिन ,*

जिम्मेदार पद पर तैनात डाक्टर को अपनी ड्यूटी से ज्यादा राजनीति है प्यारी , नौकरी से ज्यादा सपा से राजनीति है प्यारी , राजनीति के चक्कर मे ड्यूटी व नियम कायदे कानून को ताक पर रख cms डाक्टर प्रमोद कटियार ने मनाया सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह का जन्मदिन 50 शैय्या बेड में , सपाइयों के साथ फल  वितरण के दौरान खिंची हुई फोटो सोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल ,

सदर औरैया तहसील क्षेत्र के 50 bed सरकारी अस्पताल में cms के पद पर है तैनात प्रमोद डाक्टर कटियार ।*

Comments

Popular posts from this blog