छठ महा पर्व स्वक्छता तथा पवित्रता का पर्व
सरस्वती मंदिर, बरखेड़ा, भोपाल
बिहार सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान मे छठ व्रत रखने वाले श्रधालुओ के द्वारा सरस्वती मंदिर बरखेड़ा मे घाटों की स्वछता अभियान का चौथा चरण बड़े पैमाने पर चलाया गया।
परिषद की संरक्षक तथा छेत्रिये विधायक कृष्णा गौर ने कुंडो की सफाई कर स्वक्छता का संदेश दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि छठ महा पर्व पर्यावरण के संरक्षण के अलावा स्वछता तथा पवित्रा का सब से बड़ा उदाहरण है। उन्होंने परिषद के कार्य करताओ को भाई दूज की बधाई दी।
इस अवसर पर छठ पूजा आयोजन समिति के संयोजक सतेंद्र कुमार ने अतिथियो का स्वागत किया तथा संरक्छक विधायक कृष्णा गौर का आभार व्यक्त किया।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ के लिये भोपाल से रविंद्र तिवारी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment