उधरनपुर के रामलीला मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
इस आयोजन में न्याय पंचायत में आने वाले सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं से नौनिहालों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा निखारने को मंच मिलता है। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि अतुल अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह भी मौजूद रहे। आयोजक कृष्ण गोविंद दीक्षित ने सभी को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया। कोतवाली शाहाबाद के कोतवाल सुरेश चंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौके पर मौजूद रहे। उन्हें भी माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं पर प्रधान प्रतिनिधि ने कहा के खेल से देशभक्ति व एकता की भावना जागृत होती है वहीं पर आयोजक ने कहा कि खेलकूद में हार जीत मायने नहीं रखती आपका प्रदर्शन ही आपका उपहार है
और ये भी कहा कि खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
शाहाबाद ब्लॉक के न्याय पंचायत उधरनपुर स्कूल के सभी स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
विजेता टीइस प्रकार रहे , खो खो में विजेता उधरनपुर उपविजेता परियल कमपेजिट, जूनियर 100मीटर की दौड में 1 नरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय उधरनपुर 2 पर फरमान कमपेजिट उधरनपुर तृतीय शिवा उच्च प्राथमिक विद्यालय परियल, कबड्डी में प्रथम विजेता हिरौली कुतुबनगर उपविजेता पिपरिया फाइनल में प्रथम बालक एक बालिका 0 हिरोली कुतुवनगर नगर एक लड़का कबड्डी विजेता बालक जूनियर विजेता कमपेजिट वि परियल अपोजिट् उपविजेता फिरोजपुर खुर्द। इन प्रतियोगिताओं में सभी लोगों ने नौनिहालों का काफी तारीफ की। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका अंजू मिश्रा ने किया प्रतियोगिता के दौरान न्याय पंचायत के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment