स्वीप योजना के तहत निकली गई जागरूकता रैली

 देवरिया, भोला यादव विकास



देवरिया जनपद के विकास खंड पथरदेवा अंतर्गत स्वीप योजना के तहत शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र के निर्देश पर विकासखंड के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान रामनगर न्याय पंचायत के संविलियन विद्यालय मलवाबर में मतदाता जागरूकता रैली संकुल प्रभारी केशव प्रताप शाही,सेमरी में आशीष कुमार, कंठीपट्टी में बृजलाल यादव, बंजरिया में उमाशंकर तिवारी, पथरदेवा में अजय यादव,बघड़ा महुआरी में योगेंद्र कुशवाहा, विशुनपुरा में राकेश मणि और शाहपुर में ओम प्रकाश जायसवाल के निर्देशन में रैली निकाली गई।जागरूकता रैली के माध्यम से शिक्षक और छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही है।वह 27 नवंबर को अपने मतदान स्थल पर पहुंचकर बीएलओ के द्वारा फार्म-6 भरकर मतदाता बनने का कार्य करें। मतदाता बनने का यह अंतिम अवसर है।मतदान बन इस महापर्व में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।इस दौरान समस्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog