चंद्रपाल सिंह उईके पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मझौली सरपंच सिलवार को भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने में खुशी की लहर

 मझौली सीधी, स्टेट हेड राजीव द्विवेदी


चंद्रपाल सिंह उईके मझौली जनपद के लोकप्रिय आदिवासी नेताओं में से हैं भारतीय जनता पार्टी ने इनके कुशलता के कारण संगठन की जिम्मेदारी दी है निश्चित रूप से आगामी आने वाले चुनाव में पूरे सीधी जिले में इसका लाभ मिलेगा आदिवासी समाज में एक अलग पकड़ है श्री चंद्रपाल सिंह धार्मिक विचारधारा के धनी व्यक्तियों से हैं इनका जीवन संघर्ष पूर्ण है राजनीति को सेवा मान भाव से कार्य करते हैं कई पंचवर्षीय से सिलवार ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं जनपद सदस्य रह चुके हैं जनपद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में भी सरपंच का दायित्व इनके पास है भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास के सदस्यता प्रभारी के रूप में काम किये थे सर्वहारा वर्ग को साथ में लेकर चलते हैं उसी के कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने इनको जिला अध्यक्ष पद से नवाजा है भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर  खुशी की लहर है सोशल मीडिया के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान जी धौहनी विधायक कुंवर सिंह  टेकाम जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ यूके श्रीवास्तव जी जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी जी अखिलेश कुमार पांडे लौकेश सिंह जी मंडल अध्यक्ष मड़वास छोटू पयसी जी मझौली प्रवीण तिवारी जी कमलेश्वर तिवारी जी संतोष उरमालिया जी रामसखा शर्मा जी मार्तंड चतुर्वेदी जी रोहिणी रमण मिश्रा जी घनश्याम सिंह जी प्रदीप शुक्ला खड्डी गजेंद्र सिंह रामपुर अनीता सिंह पोडी धर्मेंद्र शुक्ला जी नगर अध्यक्ष चंद्रमणि पांडे जी मोहम्मद साबिर जी सूर्य प्रताप सिंह जी बरम बाबा संजय सिंह सेमरिया एवं अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं

Comments

Popular posts from this blog