राजनीति की दिशा बदलना चाहता हूं, अग्नि शक्ति शिक्षा प्रतिष्ठान अध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री



अग्नि शक्ति शिक्षा प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष श्री कुलदीप अग्निहोत्री जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ संकल्प लिए हैं। विंध्य प्रदेश की राजनीति में अपना कदम रखने जा रहे है,उनकी आयु सिर्फ 22 वर्ष है और उनका राजनीति का अब तक कोई अनुभव नहीं है मगर उनका कहना,"कभी कभी सोच और बदलाव अनुभव से ज्यादा मायने रखते हैं।" वे चुरहट विधानसभा के पंचायत अमिलिहा की ग्राम टकटैया के निवासी है, उन्होंने इस उम्र में राजनीति पर कदम रखने का कारण बताया की जब वे अपने ग्रह ग्राम आते थे तो यहां के समस्याओं को देखते हुए बहुत भावुक होते थे और विकास से अछूता क्षेत्र को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आने का सोचा। विंध्य प्रदेश में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करना चाहते थे मगर अनुभव कम होने की वजह से उन्होंने अपना फैसला कुछ वक्त के लिए टाल दिया।उन्होंने और उनके समर्थकों ने मिलकर विंध्य क्षेत्र की राजनीति पर एक संगीत प्रकाशित किया "जाऊं धारा से चलत रही है एमपी के सरकार हो, तबओ उपेक्षित और पिछड़ा है चुरहट क्षेत्र हमार हो। इस गाने में उन्होंने सीधा निशाना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह पर साधा जिसमें उन्होंने जिक्र किया चुरहट विधानसभा से दो-दो बार मुख्यमंत्री रहते हुए भी चुरहट क्षेत्र इतना पिछड़ा क्यों है ना यहां कोई अच्छी सड़क है ना यहां कोई अच्छा अस्पताल है और ना ही यहां कोई अच्छी शिक्षा व्यवस्था है और अगर स्कूल है तो मास्टर नहीं है, अगर स्कूल मास्टर दोनों है तो वहां बच्चे नहीं।कुलदीप अग्निहोत्री जी का कहना है राजनीति जो एक गंदी दलदल मानी जाती है उसमें मैंने प्रवेश तो कर लिया। मगर जब तक इस दलदल को मैं सूखा नहीं कर दूंगा तब तक मैं इस दलदल से बाहर भी नहीं आउंगा और  मैं राजनीति में यह साबित कर लूंगा कि बिना पैसे के भी राजनीति में चुनाव लड़ जाता है और जीता भी जाता है। जब तक हमारे देश में राजनीति और चुनाव को पैसे से तुला जाएगा तब तक हमारे देश में विकास की राजनीति संभव नहीं है, बहुत मुश्किल है।

सीधी मध्यप्रदेश, राजीव द्विवेदी



Comments

Popular posts from this blog