Posts

Showing posts from October, 2021

डीईओ के आदेश को नहीं मानते खुर्द प्राचार्य, डीईओ के दो आदेश रद्दी टोकरी में

Image
रमसा छात्रावास टिकरी के भ्रष्टाचार की जांच हेतु किया गया था आदेशित प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने रमसा छात्रावास टिकरी सीधी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हेतु कलेक्टर महोदय के यहां शिकायत की गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति माह मार्च 2021 में बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष सीधी खुर्द प्राचार्य श्री विमल प्रकाश गुप्ता थे बाद में जून 2021 में फिर आदेश किया गया किंतु श्री गुप्ता के कान में जूं तक नहीं डोला और आज दिनांक तक जांच नहीं किया गया भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद है आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने प्राचार्य द्वय श्री देवेंद्र त्रिपाठी एवं श्री गोपाल पनिका के रमसा छात्रावास में अध्यक्ष रहते हुए बिना बिल वाउचर के लगभग 40- 50 लाख का घोटाला किया गया है। शिकायतकर्ता ने प्रमाणित ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज सहित शिकायत की गई है इतने माह बीत जाने के बाद भी आखिर जांचकर्ता जांच क्यों नहीं किए हालांकि शिकायतकर्ता ने कमिश्नर रीवा एवं ईओडब्ल्यू में भी शिकायत की जा चुकी है कोर्ट में जाने की तैयारी है अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार में आगे.....

लोक स्वराज पदयात्रा के समापन अवसर पर कृषि मंत्री उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 पर आगमन होगा

Image
टिकरी सीधी:- लोक स्वराज पद यात्रा के समापन अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 ग्राउंड सीधी मैं भारत सरकार के कृषि मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी के आगमन पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दिखी लंबे अरसे बाद सीधी में केंद्रीय मंत्री का हो रहा अमन देखना यह है कि कुछ नई सौगातें मिलेंगी या स्वागत माला तक ही रह जाएंगे। स्टेट हेड, राजीव द्विवेदी

टिकरी प्राचार्य का एक और कारनामा 25 अंक देकर बनाया अतिथि शिक्षक हजारों का कर दिया गया भुकतान

Image
टिकरी, सीधी:- सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्राचार्य टिकरी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से 25 अंक अनुभव देकर स्कोर कार्ड में दर्ज कर एक स्कूल में मेरिट में पहुंचा दिया गया साथ ही अतिथि शिक्षक में नियुक्ति भी करा दी गई। उसे संकुल प्राचार्य वेरीफाइड भी किया एवं भुगतान भी दे दिया गया। इस फर्जीवाड़े की जांच चल रही है इस प्रकार का भ्रष्टाचार अनियमितता टिकरी विघालय के लिए ना के बराबर है। इस प्रकार का फर्जीवाड़ा तो यहां लगातार चलता रहता है इसी प्रकार पद गणित का दिखाता है और भरती विज्ञान की होती है एवं संबंधित से सौदा करके भुगतान भी कर दिया जाता है यह कारनामे श्रीमती बसंती सिंह एवं उनके सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा किया जाता है सूत्रों से अभी पता चला है कि संकुल में कई ऐसे विद्यालय है जहां विज्ञान का पद नहीं है फिर भी प्राचार्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा सौदा करके विज्ञान विषय वाले को ही फीड कराया जा रहा है कलेक्टर एवं डीईओ से माग की गई है कि भुगतान की गई राशि प्राचार्य के वेतन से काटकर शासन के खाते में जमा कराई जाए एवं प्राचार्य को पद से हटाया जाए टिकर

थ्रेसर से कटकर 40 वर्ष के महिला की हुई दर्दनाक मौत

Image
  जनपद बहराइच के विकासखंड तेजवापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेजवापुर गाँव का मामला है मक्की थ्रेसर चल रहा था वहीं पे महिला ने झाड़ू लगा रही थी अचानक शॉपट मे साड़ी फँस जाने के कारण मौक़े पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई महिला  मीरा देवी 40 वर्ष पति  सुबेदार पिता अबलाख है ग्रामीणो आैर प्रधान द्वारा सहमत होकर पंचनामा करा के अंतिम संस्कार करा दिया गया है संवाददाता -: शिवम् राजपूत

शिकायत के बाद जागा प्रशासन लंबे अरसे से लिप्त थी भ्रष्टाचार में जांच होना बाकी

Image
  वार्डन से हटाई गई श्री मती बसंती सिंह खबर प्रकाशन पर लिया गया एक्शन सीधी मध्यप्रदेश :- आपको बताते चलें कि श्रीमती बसंती सिंह लंबे अरसे से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी में वार्डन के अतिरिक्त प्रभार पर कार्य कर रही थी जिनका मूल पद प्रधानाध्यापक हैं। श्री मती सिंह के द्वारा K.G.B.V. भी टिकरी एवं पीटीए (P.T.A) माध्यमिक शाला टिकरी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी अभी जांच ईओडब्ल्यू (E.O.W) में भी चल रही है। वर्तमान में श्रीमती सिंह प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी के प्रभार में भी हैं आर एस के (R.S.K) एवं डी.पी.सी (D.P.C) के आदेश के बाद भी श्रीमती सिंह  स्कूल टिकरी की राशि एवं  K.G.B.V. टिकरी की राशि स्वयं के हस्ताक्षर से निकाल चुकी हैं ।  एक परिसर एक शाला का अध्यक्ष प्राचार्य होते हैं लेकिन श्रीमती सिंह के आगे शासन के कोई नियम आदेश नहीं चलते उन्होंने पूर्व पीटीए अध्यक्ष माध्यमिक शाला टिकरी के हस्ताक्षर एवं वार्डन में स्वयं के हस्ताक्षर कर पर्याप्त राशि का बंदरबांट किया प्राप्त शिकायत एवं खबर प्रकाशन के बाद सीईओ (C.E.O) जिला पं
Image
  वार्डन से हटाई गई श्री मती बसंती सिंह   शिकायत के बाद जागा प्रशासन लंबे अरसे से लिप्त थी भ्रष्टाचार में जांच होना बाकी   खबर प्रकाशन पर लिया गया एक्शन सीधी मध्यप्रदेश आपको बताते चलें कि श्रीमती बसंती सिंह लंबे अरसे से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी में वार्डन के अतिरिक्त प्रभार पर कार्य कर रही थी सिकरा मूल पद प्रधान अध्यापक हैं। श्री मती सिंह के द्वारा (K.G.B.)केजीबी भी टिकरी एवं पीटीए (P.T.A) माध्यमिक शाला टिकरी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी अभी जांच ईओडब्ल्यू (E.O.W) में भी चल रही है। वर्तमान में श्रीमती सिंह प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी के प्रभार में भी हैं आर एस के (R.S.K) एवं डीपीसी (D.P.C) के आदेश के बाद भी श्रीमती सिंह  स्कूल टिकरी की राशि एवं के जी बी (K.J.B) टिकरी की राशि स्वयं के हस्ताक्षर से निकाल चुकी हैं । सबसे मजे की बात तो यह है की एक परिसर एक शाला का अध्यक्ष प्राचार्य होते हैं लेकिन श्रीमती सिंह के आगे शासन के कोई नियम आदेश नहीं चलते उन्होंने पूर्व पीटीए अध्यक्ष माध्यमिक शाला टिकरी के हस्ताक्षर एवं वार
Image
पथरौला चौकी की पुलिस फिर हुई दागदार सरहंगो के द्वारा किया गया हमला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला का है जहां पथरौला चौकी के पुलिस फिर हुई दागदार सरहंगो के द्वारा एक बार फिर किया गया हमला पथरौला चौकी के स्टाफ को पथरौला मंदिर प्रांगण में सरहंगो के द्वारा किया गया हमला जवाबी कार्यवाही में चौकी प्रभारी ने सरहगों को अपना बल दिखाया।  अब देखना यह है कि लगातार पुलिस के ऊपर हमला हो रहा है क्या पुलिस कुछ कर पाती है या सरहगों के ऊपर मामला दर्ज कर पाती है कि क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में आकर पुलिस की वर्दी को कलंकित ही करवाते रहेंगे पथरौला चौकी प्रभारी।
Image
समपूर्णानगर में नवरात्रि कार्यक्रम में पहुंचे रवि गुप्ता नवरात्रि के छठे दिन दुर्गा प्रतिमा की आंखों की पट्टीका खोली किया पूजन अर्चन* संपूर्णानगर पलिया कला संपूर्णानगर शहर में नवरात्रि पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता का भव्य पंडाल सजाया गया जहां पर माता की मूर्ति स्थापित की गई है जहां पर प्रतिदिन पूजन अर्चन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी उपलक्ष्य में संपूर्णानगर वासियों ने भाजपा नेता रवि गुप्ता को आमंत्रित किया आमंत्रण पर पहुंचे रवि गुप्ता ने पूजन अर्चन कर माता के आंखों की पट्टी खोली व विधि विधान से पूजन अर्चन किया लोगों में उत्साह का माहौल रहा भाजपा नेता रवि गुप्ता भी धर्म-कर्म के अपने कार्यों से भी पहचाने जाते हैं वह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भी हैं ,इस पावन अवसर पर राजकुमार गुप्ता ,जी भाजपा संपूर्ण नगर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जी, मां शारदा मंडल अध्यक्ष श्री शंकर शुक्ला जी ,भाजपा वरिष्ठ नेता मंटू गुप्ता जी ,अजय गुप्ता जी, विजय गुप्ता जी ,चारों ज्वेलर्स के स्वामी चारों जी ,एवं बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं समेत वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता, अनिल कु

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की गाड़ी ने वृद्धा को मारी ठोकर , मौत

Image
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की  गाड़ी ने वृद्धा को मारी ठोकर , मौत उत्तर प्रदेश महाराजगंज विद्युत विभाग कार्यालय फरेन्दा परिसर में सोमवार को सुबह विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आर के गौतम की गाड़ी संख्या UP 56 CR 3244 का चालक तेज गति से गाड़ी अन्दर लाया।जिससे बिजली का बिल जमा करने आई वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वृद्धा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।  फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला तुलसीपुर निवासी कोइली देवी पत्नी राजाराम उम्र लगभग 60 वर्ष बिजली का बिल जमा करने विद्युत विभाग कार्यालय पर गई थी। थकान होने के कारण परिसर में भूमि पर बैठकर आराम करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच विद्युत विभाग की गाड़ी भूमि पर बैठी वृद्धा को अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिजन उसका इलाज कराने गोरखपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही वृद्धा की मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस न
Image
  CO फरेंदा द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए चलाया  चेकिंग अभियान महाराजगंज उत्तर प्रदेश आज अवकाश के दिनों के बाद सोमवार को सर्किल फरेंदा के सभी थानों में  क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में विशेष कार्य योजना के तहत सभी बैंकों की चेकिंग की गई पैट्रोल पंपो व ग्राहक सेवा  केंद्रों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के लोगों से संपर्क कर उनको बैंक में कैश जमा कराने के लिए पुलिस बल प्रदान किया गया बैंक में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि गैर जनपद के नंबरों की गाड़ी तथा बिना नंबर की गाड़ी पर सवार नव युवकों को अवश्य चेक करें हेलमेट तथा गमछा से मुंह बांधे लोग बैंकों के आसपास खड़े ना हो सके। तेज गति से दौड़ने वाली पल्सर अपाचे एटीआर गाड़ियों को जरूर चेक करें बैंक के आसपास पान और चाय की दुकानों पर खड़े हुए नव युवकों को चेक करके उनसे पूछताछ करें। सभी व्यापारियों से से अनुरोध किया गया है कि अगर एक लाख से ज्यादा गैस है तो सुरक्षित ले जाएं व्यापारी चाहे तो कैश को बैंक में जमा करने के लिए तथा बैंक से प्रतिष्ठान पर भारी रकम ले जाते समय मुफ्त में पुलिस सहायता ले स

सुलतानपुर /मोतिगरपुर /विभागपुर रामबरन पीजी कॉलेज में कन्या भोज कन्या पूजन भंडारे का आयोजन किया गया

Image
सुलतानपुर /मोतिगरपुर /विभागपुर रामबरन पीजी कॉलेज में कन्या भोज कन्या पूजन भंडारे का आयोजन किया गया रामबरन पीजी कॉलेज विभागपुर जयसिंहपुर एवं श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रामबरन पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित माता मैहर वाली मंदिर के समक्ष नवरात्रि के सातवें दिन आयोजित कन्या भोज कन्या पूजन और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन इस अवसर पर कालेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह सर ,सौरभ मिश्रा ,डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, प्रशासक संजय सिंह ,हजारों की संख्या में शिक्षकों छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने जमकर माता रानी का प्रसाद चखा और बहुत ही उत्साहित हुए लोकेशन - विभागपुर सुल्तानपुर  रिपोर्ट - अजय शर्मा
Image
2 अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास अंतर्गत ग्राम केंद्र मड़वास मे सेहरा नदी एवं शनि मन्दिर कोहरान घाट मड़वास की सफाई की गई!  सीधी मध्यप्रदेश राजीव द्विवेदी जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य *आदरणीय डॉ यूके श्रीवास्तव ज़ी* भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास के उपाध्यक्ष *आदरणीय श्री चंद्रमणि पाण्डेय ज़ी* मड़वास ग्राम केंद्र के संयोजक *आदरणीय श्री उग्रप्रकाश तिवारी ज़ी* बूथ अध्यक्ष *आदरणीय श्री संतोष तिवारी ज़ी* वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता *आदरणीय श्री अरुण तिवारी ज़ी* मण्डल मड़वास आईटी प्रभारी *आकाश मिश्रा ज़ी*,*संतोष केवट*, *पप्पू केवट*,*मुनाआ केवट* आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे!
Image
  श्री गणेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी में आज मनाई गई गांधी जयंती सीधी मध्यप्रदेश, संवाददाता- राजीव द्विवेदी *देश के लिए जिसने ऐश ओ आराम को ठुकराया था।* *त्याग विदेशी वस्त्र जिसने खुद ही खादी बनाया था।*  *पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था।*  *देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था।*   परमपिता महात्मा गांधी जी के जयंती में उनके विचारों व कार्यों के बारे में चर्चाएं हुई जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक पुष्पराज मिश्रा, प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे, आलोक मिश्रा(सामाजिक कार्यकर्ता),विवेक मिश्रा, पुष्पराज मिश्रा (मुन्ना), संजय यादव, दीपक मिश्रा, अलोक कुशवाहा, हनुमान कुशवाहा, धीरज यादव, मनीष कुशवाहा,सुनील यादव, गर्व केवट आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Image
 हेडिंग  * कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में वृहद रक्तदान शिविर एक अक्टूबर को आयोजित किया गया था।* *रिपोर्ट,अभय प्रताप सिंह, रीवा मध्यप्रदेश अक्टूबर को रीवा जिले के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में बृहद रक्तदान शिविर में रीवा जिला के कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, नवागत पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नवागत आइजी के. पी वेकेंटेस्वर राव, एएसपी रीवा शिव कुमार वर्मा ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।   कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में वृहद रक्तदान शिविर में रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा,पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एएसपी शिवकुमार वर्मा  और धमेंद्र पटेल के  सहपाठी अभिजीत सान्याल ने रक्तदान किया और लोगो से रक्तदान करने की अपील की रक्तदान करना जरूरी है जिससे जरूरतमंदो की जान बचाई जा सकती  है और स्वयं के स्वस्थ के लिए भी लाफदायक है *स्वयं भी करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें*