डीईओ के आदेश को नहीं मानते खुर्द प्राचार्य, डीईओ के दो आदेश रद्दी टोकरी में
रमसा छात्रावास टिकरी के भ्रष्टाचार की जांच हेतु किया गया था आदेशित प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने रमसा छात्रावास टिकरी सीधी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हेतु कलेक्टर महोदय के यहां शिकायत की गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति माह मार्च 2021 में बनाई गई थी जिसके अध्यक्ष सीधी खुर्द प्राचार्य श्री विमल प्रकाश गुप्ता थे बाद में जून 2021 में फिर आदेश किया गया किंतु श्री गुप्ता के कान में जूं तक नहीं डोला और आज दिनांक तक जांच नहीं किया गया भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद है आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने प्राचार्य द्वय श्री देवेंद्र त्रिपाठी एवं श्री गोपाल पनिका के रमसा छात्रावास में अध्यक्ष रहते हुए बिना बिल वाउचर के लगभग 40- 50 लाख का घोटाला किया गया है। शिकायतकर्ता ने प्रमाणित ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज सहित शिकायत की गई है इतने माह बीत जाने के बाद भी आखिर जांचकर्ता जांच क्यों नहीं किए हालांकि शिकायतकर्ता ने कमिश्नर रीवा एवं ईओडब्ल्यू में भी शिकायत की जा चुकी है कोर्ट में जाने की तैयारी है अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार में आगे.....