थ्रेसर से कटकर 40 वर्ष के महिला की हुई दर्दनाक मौत

 


जनपद बहराइच के विकासखंड तेजवापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तेजवापुर गाँव का मामला है मक्की थ्रेसर चल रहा था वहीं पे महिला ने झाड़ू लगा रही थी अचानक शॉपट मे साड़ी फँस जाने के कारण मौक़े पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई महिला  मीरा देवी 40 वर्ष पति  सुबेदार पिता अबलाख है ग्रामीणो आैर प्रधान द्वारा सहमत होकर पंचनामा करा के अंतिम संस्कार करा दिया गया है

संवाददाता -: शिवम् राजपूत

Comments

Popular posts from this blog