सुलतानपुर /मोतिगरपुर /विभागपुर रामबरन पीजी कॉलेज में कन्या भोज कन्या पूजन भंडारे का आयोजन किया गया

सुलतानपुर /मोतिगरपुर /विभागपुर रामबरन पीजी कॉलेज में कन्या भोज कन्या पूजन भंडारे का आयोजन किया गया



रामबरन पीजी कॉलेज विभागपुर जयसिंहपुर एवं श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रामबरन पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित माता मैहर वाली मंदिर के समक्ष नवरात्रि के सातवें दिन आयोजित कन्या भोज कन्या पूजन और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन इस अवसर पर कालेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह सर ,सौरभ मिश्रा ,डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, प्रशासक संजय सिंह ,हजारों की संख्या में शिक्षकों छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने जमकर माता रानी का प्रसाद चखा और बहुत ही उत्साहित हुए

लोकेशन - विभागपुर सुल्तानपुर

 रिपोर्ट - अजय शर्मा

Comments

Popular posts from this blog