हेडिंग
*कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में वृहद रक्तदान शिविर एक अक्टूबर को आयोजित किया गया था।*
*रिपोर्ट,अभय प्रताप सिंह, रीवा मध्यप्रदेश
अक्टूबर को रीवा जिले के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में बृहद रक्तदान शिविर में रीवा जिला के कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, नवागत पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नवागत आइजी के. पी वेकेंटेस्वर राव, एएसपी रीवा शिव कुमार वर्मा ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में वृहद रक्तदान शिविर में रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा,पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एएसपी शिवकुमार वर्मा और धमेंद्र पटेल के सहपाठी अभिजीत सान्याल ने रक्तदान किया और लोगो से रक्तदान करने की अपील की रक्तदान करना जरूरी है जिससे जरूरतमंदो की जान बचाई जा सकती है और स्वयं के स्वस्थ के लिए भी लाफदायक है *स्वयं भी करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें*
Comments
Post a Comment