पथरौला चौकी की पुलिस फिर हुई दागदार सरहंगो के द्वारा किया गया हमला


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला का है जहां पथरौला चौकी के पुलिस फिर हुई दागदार सरहंगो के द्वारा एक बार फिर किया गया हमला पथरौला चौकी के स्टाफ को पथरौला मंदिर प्रांगण में सरहंगो के द्वारा किया गया हमला जवाबी कार्यवाही में चौकी प्रभारी ने सरहगों को अपना बल दिखाया।

 अब देखना यह है कि लगातार पुलिस के ऊपर हमला हो रहा है क्या पुलिस कुछ कर पाती है या सरहगों के ऊपर मामला दर्ज कर पाती है कि क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में आकर पुलिस की वर्दी को कलंकित ही करवाते रहेंगे पथरौला चौकी प्रभारी।

Comments

Popular posts from this blog