CO फरेंदा द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए चलाया चेकिंग अभियान
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
आज अवकाश के दिनों के बाद सोमवार को सर्किल फरेंदा के सभी थानों में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में विशेष कार्य योजना के तहत सभी बैंकों की चेकिंग की गई पैट्रोल पंपो व ग्राहक सेवा केंद्रों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के लोगों से संपर्क कर उनको बैंक में कैश जमा कराने के लिए पुलिस बल प्रदान किया गया बैंक में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि गैर जनपद के नंबरों की गाड़ी तथा बिना नंबर की गाड़ी पर सवार नव युवकों को अवश्य चेक करें हेलमेट तथा गमछा से मुंह बांधे लोग बैंकों के आसपास खड़े ना हो सके। तेज गति से दौड़ने वाली पल्सर अपाचे एटीआर गाड़ियों को जरूर चेक करें बैंक के आसपास पान और चाय की दुकानों पर खड़े हुए नव युवकों को चेक करके उनसे पूछताछ करें। सभी व्यापारियों से से अनुरोध किया गया है कि अगर एक लाख से ज्यादा गैस है तो सुरक्षित ले जाएं व्यापारी चाहे तो कैश को बैंक में जमा करने के लिए तथा बैंक से प्रतिष्ठान पर भारी रकम ले जाते समय मुफ्त में पुलिस सहायता ले सकते हैं। सभी को हिदायत दी गई है।कि बैंक से रकम ले जाते हुए तथा बैंक में जमा करने के लिए रकम घर से ले जाते समय पूर्णतया सावधानी रखें मोटरसाइकिल पर भारी कैश को ना ले जाए अकेले पैदल कैश जमा करने के लिए ले जाते समय सावधानी बरतें की कोई आपका थैला छीनकर ना भाग जाए।
इंडिया रिपब्लिक क्राइम रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment