टिकरी प्राचार्य का एक और कारनामा 25 अंक देकर बनाया अतिथि शिक्षक हजारों का कर दिया गया भुकतान
टिकरी, सीधी:- सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्राचार्य टिकरी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से 25 अंक अनुभव देकर स्कोर कार्ड में दर्ज कर एक स्कूल में मेरिट में पहुंचा दिया गया साथ ही अतिथि शिक्षक में नियुक्ति भी करा दी गई। उसे संकुल प्राचार्य वेरीफाइड भी किया एवं भुगतान भी दे दिया गया। इस फर्जीवाड़े की जांच चल रही है इस प्रकार का भ्रष्टाचार अनियमितता टिकरी विघालय के लिए ना के बराबर है। इस प्रकार का फर्जीवाड़ा तो यहां लगातार चलता रहता है इसी प्रकार पद गणित का दिखाता है और भरती विज्ञान की होती है एवं संबंधित से सौदा करके भुगतान भी कर दिया जाता है यह कारनामे श्रीमती बसंती सिंह एवं उनके सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा किया जाता है सूत्रों से अभी पता चला है कि संकुल में कई ऐसे विद्यालय है जहां विज्ञान का पद नहीं है फिर भी प्राचार्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा सौदा करके विज्ञान विषय वाले को ही फीड कराया जा रहा है कलेक्टर एवं डीईओ से माग की गई है कि भुगतान की गई राशि प्राचार्य के वेतन से काटकर शासन के खाते में जमा कराई जाए एवं प्राचार्य को पद से हटाया जाए
टिकरी सीधी स्टेट हेड राजीव द्विवेदी
Comments
Post a Comment