वार्डन से हटाई गई श्री मती बसंती सिंह
शिकायत के बाद जागा प्रशासन लंबे अरसे से लिप्त थी भ्रष्टाचार में जांच होना बाकी
खबर प्रकाशन पर लिया गया एक्शन
सीधी मध्यप्रदेश
आपको बताते चलें कि श्रीमती बसंती सिंह लंबे अरसे से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टिकरी में वार्डन के अतिरिक्त प्रभार पर कार्य कर रही थी सिकरा मूल पद प्रधान अध्यापक हैं। श्री मती सिंह के द्वारा (K.G.B.)केजीबी भी टिकरी एवं पीटीए (P.T.A) माध्यमिक शाला टिकरी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता की गई है जिसकी अभी जांच ईओडब्ल्यू (E.O.W) में भी चल रही है। वर्तमान में श्रीमती सिंह प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी के प्रभार में भी हैं आर एस के (R.S.K) एवं डीपीसी (D.P.C) के आदेश के बाद भी श्रीमती सिंह स्कूल टिकरी की राशि एवं के जी बी (K.J.B) टिकरी की राशि स्वयं के हस्ताक्षर से निकाल चुकी हैं । सबसे मजे की बात तो यह है की एक परिसर एक शाला का अध्यक्ष प्राचार्य होते हैं लेकिन श्रीमती सिंह के आगे शासन के कोई नियम आदेश नहीं चलते उन्होंने पूर्व पीटीए अध्यक्ष माध्यमिक शाला टिकरी के हस्ताक्षर एवं वार्डन में स्वयं के हस्ताक्षर कर पर्याप्त राशि का बंदरबांट किया प्राप्त शिकायत एवं खबर प्रकाशन के बाद सीईओ (C.E.O) जिला पंचायत ने वार्डन के अतिरिक्त प्रभार से तत्काल मुक्त कर दिया गया। सीईओ जिला पंचायत ने अपने आदेश क्रमांक 2386 दिनांक 4/10/ 2021 को श्रीमती सिंह को हटाकर श्रीमती प्रेमवती सिंह हाई स्कूल दरिया(शिक्षिका) की नियुक्ति कर दी गई है। आगे देखना होगा कि शासकीय राशि का किया गया दुरुपयोग की जांच हो पाती है या नहीं साथ ही यह भी देखना होगा कि नए प्रभारी वार्डन अपने रास्ते पर चलेंगी या पूर्व वार्डन के................ शिकायतकर्ता ने सीईओ (C.E.O) जिला पंचायत एवं डीपीसी (D.P.C) का आभार भी व्यक्त किया है साथ ही जांच करने की मांग भी की है
राजीव द्विवेदी
Comments
Post a Comment