Posts

Showing posts from June, 2024
Image
पत्रकारों से रूबरू हुईं नवागत जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से अनिल कनौजिया लखीमपुर खीरी अवैध खनन पर लगेगी लगाम फर्जी अस्पतालों पर होगी कार्रवाही मीडिया में प्रसारित हो रही भ्रष्टाचार व समस्यात्मक खबरों को संज्ञान में लेकर की जाएगी कार्यवाही मीडिया से सामंजस्य से बनाया जाएगा, कम्युनिकेशन गैप नहीं होने दिया जाएगा।  बरसात से पहले पेंडिंग पैमाइश के काम टीम बनाकर पूरे किए जाएंगे  प्रतिदिन सुबह 10 से 12:00 तक जनसुनवाई अवश्य की जाएगी, साथ ही साथ ही आम लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।
Image
  ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनियां रिपोर्टर- विमल सोनी बेनीगंज श्री राम कथा के पांचवें दिन मंगलवार को भगवान श्री राम की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री संतोष भाई जी महाराज ने आस्तिक मुनी आश्रम खसरौल में भक्तों को श्री राम जी के पावन चरित्र से जोड़ा । उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्म के बाद पूरे अयोध्या में शहनाई की आवाज गूंज रही थी। श्री राम की बाल लीला संसार की सकारात्मक एवं सुखद आनंदमई लीला है ,भगवान राम की बाल लीला में ही उनके साम्यवादी चिंतन तथा उनका क्रियात्मक रूप स्पष्ट होता है ,जब वह दशरथ के आंगन में बिहार करते हैं और महाराज दशरथ उन्हें भोजन के लिए बुलाते हैं तो वह समता के पोषक होकर बाल शाखाओं के साथ खेला करते हैं और वह भोजन के लिए नहीं आते हैं ‌। किंतु जब माता कौशल्या उन्हें वात्सल्य भाव से बुलाती है तो वह ठुमक, ठुमक, कर उनके पास चले आते हैं ।आगे कथा में श्री महाराज जी ने बताया कि भगवान राम के साम्यवादी व समतामूलक चिंतन स्पष्ट होता है। बाल में उनकी लीलाओं के दर्शन करने के लिए देवता भी तरसते थे। भगवान शिव खुद ही वीर हनुमान के साथ वेश बदलकर भगवान राम
Image
वाइस  ऑफ मीडिया के पत्रकारों ने चूका पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर वहा के सुंदरता को देखा   पीलीभीत। वाइस ऑफ मीडिया संगठन के पत्रकारों ने चूका स्पॉट पर पहुंचकर वहा की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देखा। पत्रकारों ने जंगल का भ्रमण कर वन्यजीव और पेड़ पौधों के बारे में भी जानकारी की।डीएफओ मनीष सिंह की अनुमति से वाइस ऑफ मीडिया के सभी पत्रकार चूका स्पॉट पर पहुंचे।पीलीभीत का टाइगर रिजर्व देश विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है।यहां पर कई प्रजातियों के वृक्ष भी लोगों को अपनी और आकर्षित करते है। 15 नवंबर से खुलने वाला चूका स्पोर्ट 15 जून को बंद होता था। लेकिन इस बार सैलानियों के लिए 10 दिन बढ़ा दिए गए हैं अब 25 जून को पर्यटन सत्र बंद कर दिया जाएगा। यहां पर वन निगम के जिप्सी पर सवार होकर पर्यटक चुका सहित जंगल के अन्य स्थानों पर घूमते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अहमद प्रेम पाठक राहुल शर्मा सर्वेश कुमार दिनेश कुमार राजेंद्र कौर सुनील कुमार  पीलीभीत से जिला संवाददाता रितिक कुमार की रिपोर्ट
Image
  नहर में उतराता हुआ मिला युवक का शव सूचना देने के बाद भी डेढ़ घण्टे तक नही पहुंची उचौलिया पुलिस उचौलिया खीरी। थाना क्षेत्र के बनकागांव में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे बनकागांव में शारदा नहर में एक युवक का बहता हुआ शव देखा गया और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नरोला खुर्द थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला था। वह बुधवार को नाहील मार्केट गया था जब वह घर वापस नहीं आया फिर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने आप पास और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुवायां थाने में दर्ज कराई शुक्रवार की सुबह को उचौलिया थाना क्षेत्र के बनकागांव में शारदा नहर में युवक का उतराता हुआ शव मिला। मामले की सूचना उचौलिया पुलिस को दी गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया मौके पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त सत्यदेव पुत्र शिवसागर लाल निवासी नरोला खुर्द थाना पुवायां के रूप में हुई मृतक 5 भाईयों में दूसरे नंबर का था और शादी 10 साल पहले हुई थी। लेकिन कोई संतान नहीं है पुलिस ने शव निकलवाकर परिजनों के सुप
Image
देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद रिपोर्ट - मंजेश गुप्ता देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जा रही है वही हरदोई में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है मुसलमान भाई-बहन पूरे उत्‍साह और खुशी के साथ ईद मना रहे हैं ईद के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते अन्य गणमान्यों ने देशवासियों को ईद की बधाईयां दी.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद देती हूं रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सदभान और भाईचारे की भावना का संचार होता है.  खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें प्रधानमंत्री मोद
Image
  व्यापारी पर जामलेवा हमला, उपद्रव व सरकारी कार्य बाधा के मामले में नाने रस्तोगी को पाली पुलिस ने भेजा जेल पाली, हरदोई । पाली पुलिस ने व्यापारी पर जानलेवा हमला करने और युवराज हत्याकांड के बाद उपद्रव, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में नाने रस्तोगी को रामलीला चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। नाने रस्तोगी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था।  पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी मंजेश गुप्ता पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता की बस अड्डा चौराहे पर मिष्ठान की दुकान है। बीती 23 मई को वह दुकान बंद करके अपने के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में नाने रस्तोगी उर्फ अवधेश पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी मोहल्ला इमाम चौक कस्बा पाली ने उस पर लूट के इरादे से हमला कर दिया, मंजेश के भाई ने थाना पुलिस व अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस टीम अविलंब मौके पर पहुंची पर नाने और उसके साथी ही मौके से फरार हो गए। मंजेश ने बताया कि इस दौरान बिक्री के 30 हजार रुपए भी कहीं गायब हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाने रस्तोगी व अन्य के खिलाफ लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया एवं घायल व्यापारी मंजेश गुप्ता का मेड
Image
  जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर, सीईओ व एमडी ने किया रक्तदान अपनी जिंदगी का 49वीं बार फुल रक्तदान कर कायम की मिशाल लखीमपुर खीरी। जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी कहते है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। हर वक्त हमारी टीम रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाती रहती है। इसी क्रम में हमारे ग्रुप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से जब भी सूचना मिलती है तब तत्काल हम सभी उक्त बेसहारा व जरूरतमंद को रक्तदान कर उसके जीवन को बढाते है बस ही है हमारे जीवनधारा का सबसे बड़ा मूल मंत्र व मकसद, इसी को मानवता व इंसानियत के नाते हम दिन व दिन आगे बढ़ाते जा रहे है। वही बीते दिन जब ग्रुप के माध्यम से कस्बा गोला जनपद लखीमपुर खीरी की रहने वाली नीतू जो कि गत दिवसो में सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुए थी जिसमे उक्त बच्ची का पैर टूट गया था जिसके बाद इलाज हेतु गरीबी व निसहाय के चलते जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन से पहले ब्लड चढ़ा