वाइस  ऑफ मीडिया के पत्रकारों ने चूका पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर वहा के सुंदरता को देखा 



पीलीभीत। वाइस ऑफ मीडिया संगठन के पत्रकारों ने चूका स्पॉट पर पहुंचकर वहा की प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देखा। पत्रकारों ने जंगल का भ्रमण कर वन्यजीव और पेड़ पौधों के बारे में भी जानकारी की।डीएफओ मनीष सिंह की अनुमति से वाइस ऑफ मीडिया के सभी पत्रकार चूका स्पॉट पर पहुंचे।पीलीभीत का टाइगर रिजर्व देश विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है।यहां पर कई प्रजातियों के वृक्ष भी लोगों को अपनी और आकर्षित करते है। 15 नवंबर से खुलने वाला चूका स्पोर्ट 15 जून को बंद होता था। लेकिन इस बार सैलानियों के लिए 10 दिन बढ़ा दिए गए हैं अब 25 जून को पर्यटन सत्र बंद कर दिया जाएगा। यहां पर वन निगम के जिप्सी पर सवार होकर पर्यटक चुका सहित जंगल के अन्य स्थानों पर घूमते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अहमद प्रेम पाठक राहुल शर्मा सर्वेश कुमार दिनेश कुमार राजेंद्र कौर सुनील कुमार 

पीलीभीत से जिला संवाददाता रितिक कुमार की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog