देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद
रिपोर्ट - मंजेश गुप्ता
देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जा रही है वही हरदोई में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है मुसलमान भाई-बहन पूरे उत्साह और खुशी के साथ ईद मना रहे हैं ईद के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते अन्य गणमान्यों ने देशवासियों को ईद की बधाईयां दी.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद देती हूं रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सदभान और भाईचारे की भावना का संचार होता है.
खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें प्रधानमंत्री मोदी ने भी ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा, 'ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को फैलाएंतमिलनाडु में ईद-उल-फितर के मौके पर मदुरै के एलिस नगर में नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. मुसलमान एक महीने तक सुबह से शाम तक उपवास रखने के बाद विशेष प्रार्थना, प्रियजनों के साथ स्वादिष्ट भोजन और उपहारों के आदान-प्रदान के साथ जश्न मनाते हैं कई लोग नए कपड़े पहनते हैं और जीवंत सामुदायिक समारोहों में भाग लेते हैं. दान यह सुनिश्चित करता है कि हर कोई उत्सव में शामिल हो सके. ईद-उल-फितर इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है।
Comments
Post a Comment