जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर, सीईओ व एमडी ने किया रक्तदान

अपनी जिंदगी का 49वीं बार फुल रक्तदान कर कायम की मिशाल



लखीमपुर खीरी। जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी कहते है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। हर वक्त हमारी टीम रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाती रहती है। इसी क्रम में हमारे ग्रुप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से जब भी सूचना मिलती है तब तत्काल हम सभी उक्त बेसहारा व जरूरतमंद को रक्तदान कर उसके जीवन को बढाते है बस ही है हमारे जीवनधारा का सबसे बड़ा मूल मंत्र व मकसद, इसी को मानवता व इंसानियत के नाते हम दिन व दिन आगे बढ़ाते जा रहे है। वही बीते दिन जब ग्रुप के माध्यम से कस्बा गोला जनपद लखीमपुर खीरी की रहने वाली नीतू जो कि गत दिवसो में सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुए थी जिसमे उक्त बच्ची का पैर टूट गया था जिसके बाद इलाज हेतु गरीबी व निसहाय के चलते जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन से पहले ब्लड चढ़ाने की बात कही गई जिसके बाद जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन ग्रुप में ब्लड की जरूरत की पोस्ट पड़ी जिसे पढ़कर जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन ने तत्काल उक्त पीड़िता की मदद में कदम उठाया और अपने निजी वाहन से जिला हॉस्पिटल शाहजहांपुर पहुंचे, जहां बच्ची की दयनीय स्थिति के मद्देनजर तत्काल खुद ब्लड डोनेशन का फैसला लिया, इससे पूर्व वे 48बार ब्लड डोनेट कर चुके है, इस बार उनका 49वीं बार का ब्लड डोनेट रहा, उन्होंने तत्काल बच्ची की मदद से एक यूनिट ब्लड निकलवाकर बच्ची के लिए 1 यूनिट ब्लड डोनेट किया ताकि बच्ची का आगे सही से इलाज व ऑपरेशन सम्भव हो सके, यही नही जरूरत पड़ने पर आगे भी बच्ची की मदद का वायदा किया, क्योंकि बच्ची के माता व पिता दोनों नही है, एक भाई है जो किसी भी तरह का बच्ची से कोई वास्ता नही रखता, माता पिता के देहांत के बाद किसी तरह बच्ची अपना भरण पोषण कर रही थी कि अचानक हुए इस हादसे ने बच्ची को अंदर तक तोड़कर रख दिया अब बेसहारा बच्ची लोगो की दुआओ व मदद से किसी तरह अपने सही होने का इंतजार कर रही है वही जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन भी बच्ची की हर तरह की मदद के लिए तैयार खड़ी है जरूरत पड़ने पर अवश्य मदद की जाएगी। वही जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नित किये जा रहे सामाजिक कार्यो से समाज मे जागरूकता फैल रही है, लोगो मे इंसानियत व मानवता की अलख जग रही है युवा भी सामाजिक कार्यो में अपना रुझान दिखा रहे है।

बॉक्स

*एक बेसहारा व मासूम बच्ची के लिए सहारा बनी जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन*

*समाजसेवी डॉ. संजीत सिंह सनी युवाओ व जनता के लिए बन रहे प्रेरणास्रोत*

*शाहजहांपुर जिला हॉस्पिटल में बच्ची के ऑपरेशन किए जाने हेतु चाहिए था ब्लड*

*मदद के लिए स्वयं जिला हॉस्पिटल पहुंचे जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्ट*

*क्षेत्र में तमाम सुविधाए देकर जनता के दिल के अजीज बन रही जनप्रति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम*

*निःस्वार्थ भाव की सेवा देख सेवा के लिए प्रेरित हो रहे क्षेत्र के युवा*

Comments

Popular posts from this blog