नहर में उतराता हुआ मिला युवक का शव

सूचना देने के बाद भी डेढ़ घण्टे तक नही पहुंची उचौलिया पुलिस



उचौलिया खीरी। थाना क्षेत्र के बनकागांव में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे बनकागांव में शारदा नहर में एक युवक का बहता हुआ शव देखा गया और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नरोला खुर्द थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर का रहने वाला था। वह बुधवार को नाहील मार्केट गया था जब वह घर वापस नहीं आया फिर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने आप पास और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुवायां थाने में दर्ज कराई शुक्रवार की सुबह को उचौलिया थाना क्षेत्र के बनकागांव में शारदा नहर में युवक का उतराता हुआ शव मिला। मामले की सूचना उचौलिया पुलिस को दी गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया मौके पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त सत्यदेव पुत्र शिवसागर लाल निवासी नरोला खुर्द थाना पुवायां के रूप में हुई मृतक 5 भाईयों में दूसरे नंबर का था और शादी 10 साल पहले हुई थी। लेकिन कोई संतान नहीं है पुलिस ने शव निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

काफी देर से पहुंची उचौलिया पुलिस


थाना क्षेत्र के बनकागांव में शुक्रवार को एक युवक का शारदा नहर में शव उतराता मिला जिसकी खबर शोशल मीडिया पर वायरल हुई और उचौलिया पुलिस पत्रकार ग्रुप पर भी खबर पोस्ट की गई। लेकिन उचौलिया पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची और शव को निकलवाया पुलिस के देर से आने पर भी सवाल उठ रहे। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री बेहतर पुलिस की बात करते हुए कहते हैं की पुलिस 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाती है। लेकिन यह दावा हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog