Posts

Showing posts from November, 2023
  पसगवां पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान 🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨 बिना पेपर और हेलमेट वालों ने बदला रास्ता,आधे तो उल्टे पैर भागते दिखे व्यंग प्रस्तुति,रुद्राक्ष मिश्रा (प्रियम) बचपन में एक लेख कहीं पढ़ा था की जो लौंडे कहते है मैं सब देख लूंगा तेरा भाई है न अगर उनको कह दो आगे चेकिंग हो रही है तो गाड़ी का रुख बदल देते है। ऐसा ही कुछ इन दिनों पसगवां पुलिस की चैकिंग के दौरान देखने को मिलता है इन दिनों पसगवां पुलिस विशेष अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वालों पर कार्यवाही कर रही है वही अगर राहगीरों की बात करें तो जैसे ही पुलिस दिखती है तो एक किलो मीटर पहले से हलक सूख जाती है मनाने बंदा रेगिस्तान में खड़ा हो हां अगर पुलिस के हत्थे चढ़ भी गए तो सबसे पहले मोबाइल निकालकर अपने चच्चा,प्रियवर या रसूखदार से बात कराकर छूट जाने का प्रयास करते है *अब इनको कौन बताए की वो चच्चा है शंकर जी नही जो हाथी का सर लाकर दोबारा से जिंदा कर देंगे* बहरहाल शाम को यह समय आम जनता के लिए काफी तड़पाने वाला होता है वहीं अगर यहां से सकुशल निकल जाए तो हर मंगल बजरंगबली का प्रसाद चढ़ाना नही भूलता। हेलमेट जब से पहनना जरुरी हुआ है उसको पहन
Image
सड़क हादसे में मृत 2 बंदरो का जनता दरबार ने कराया अंतिम संस्कार तेज रफ्तार वाहन वन रहे मौत का कारण, फावड़े से गड्ढा खोद किया गया अंतिम संस्कार उचौलिया खीरी। लखीमपुर शाहजहांपुर बॉर्डर पर उचौलिया गुर्री के पास तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से 2 बंदरो की मौत हो गई, जिनका क्षेत्र मेंनवता व इंसनायित की मिशाल बनी जनता दरबार क टीम ने अंतिम संस्कार करवाया। मिली विधिवत जानकरी के अनुसार लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर बॉर्डर उचौलिया थाना व रोजा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। वही देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गुर्री मोड़ के पास एक बंदर की मौत गई, वही दूसरी मौत उचौलिया थाना क्षेत्र के राज फिलिंग स्टेशन के सामने भी आज सुबह जल्दी ही एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक और बन्दर की मौत ह्यो गई   जिसके बाद उसके ऊपर से कई और वाहन निकल गए जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। दोनों घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जनता दरबार की टीम। जनता दरबार की टीम ने दोनों बंदरो को साइड करवाया फिर फावड़े से गड्ढा खोदकर उन्ही गड्ढों में मृत बंदरो के शवों को दफन कर दिया। जनता दरबार की सेवा को देख चौतरफा टीम की प्रशंसा हुई।
Image
  सर, आज छोड़ दीजिए आगे से हेलमेट लगाऊंगा पसगवां पुलिस की वाहन चेकिंग से हेलमेट न लगाने वालों में हलचल रिपोर्ट - रुद्राक्ष मिश्रा,संपादक सर आज छोड़ दीजिए आगे से हेलमेट लगाने के बाद ही बाइक चलाऊंगा यह फरियाद रविवार को बिन हेलमेट के सड़कों पर निकले लोगों ने पुलिस से की इस दौरान पुलिस ने वाहनों के चालान काटे साथ ही जुर्माना भी बसूला वहीं दुर्घटनाओं को ध्यान में रख वाहन चालकों को हिदायत भी दी आपको बता दें सम्पूर्ण जिले में इन दिनों अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है इसी क्रम में कल रनजीत कुमार यादव उपनिरीक्षक, वलिराम यादव उपनिरीक्षक एवम आरक्षी अनिल कुमार, अमित कुमार आदि पुलिस बल की मौजूदगी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कई गाड़ियों के चालान किए गए।ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों खासकर हेलमेट न पहनने पर जुर्माना कबका बढ़ा दिया गया है। लेकिन जुर्माना चाहे जितना बढ़ता चला जाए, इसका असर यहां के लोगों पर नहीं है। रोजाना चलने वाले अभियान में ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर लोगों से भारी जुर्माना वसूल रही है फिर लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे आपको बता दें इस दौरान कई बाइक सवारों को रोक कर प
Image
मिल शुरू,दौड़ने लगे ओवरलोड ट्रक कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार मौन आखिर जनता की जिम्मेदारी लेगा कौन? रिपोर्ट - रुद्राक्ष मिश्रा (प्रियम) क्रय केंद्रों से गन्ना लादकर चीनी मिलों को जा रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक एवं ट्राले हादसे को निमंत्रण देने लगे हैं। वाहनों में वजूद से अधिक गन्ना लादकर ले जाया जा रहा है। संपर्क मार्गों से लेकर हाइवे पर गन्ने से लदे ट्रकों का बेरोकटोक संचालन हो रहा है। जबकि, हर वर्ष इस तरह के ओवरलोड ट्रक लोगों पर आफत का कारण बनते हैं।शुगर मिल क्या शुरू हुईं, समझो सड़कों पर आफत दौड़ने लगी है। दरअसल, गन्ना ट्रकों में भरकर शुगर मिलों में पहुंचता है, लेकिन हर बार ट्रकों के लिए गाइड लाइन जारी होती है। सब कागजों में ही नजर आती है। हाल ही में शुगर मिलों का संचालन हुआ है। ऐसे में सड़कों पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक नजर आने लगे हैं। जिस समय सड़क से ये ट्रक गुजरते हैं, उस समय लोगों के सहम जाते हैं। दिन हो या रात सड़कों पर गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन लोगों के लिए मुसीबत पैदा करते रहे हैं। बेरोकटोक ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग बना बैठा धृतराष्ट्र,पहले भी हो चुके है हादसे
Image
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैगलगंज व थाना पसगवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया आज दिनांक 13.11.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना मैगलगंज व थाना पसगवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए । साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। त्योहारों को लेकर भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सुचारू यातायात व्य
Image
समाजसेवा कर रही टीम को जनता दरबार के सीईओ ने दीपावली पर्व के मौके पर किया सम्मानित जनता दरबार के सीईओ ने ट्रैक सूट किट व शूज़ देकर किया सम्मनित सं0सू उचौलिया खीरी । उचौलिया थाना क्षेत्र में जनता के हित में हमेशा समाज की सेवा में प्रयासरत रहने वाली जनता दरबार की टीम को जनता दरबार के ही सरंक्षक व सीईओ डॉ. संजीत सिंह सनी ने अंग वस्त्र व पादुका देकर सम्मानित किया। ताकि ठंड में भी ये समाजसेवी अपनी सेवाएं इसी तरह जारी रखे। जनता दरबार की टीम की वैसे भी क्षेत्र में काफी चर्चाएं समाज सेवा को लेकर हो रही है। जनता दरबार इस बार प्रचंड होने वाली सर्दी यानी ठंडक के मद्देनजर ठंड के इस सीजन में गरीब, असहाय, बेसहारा व बेजुबानों के अपने बनेंगे जिनका कोई नही अब उनका जनता दरबार टीम बनेगी। इसी के तहत आज दीपावली के महापर्व के मौके पर जनता दरबार के सरंक्षक व सीईओ डॉ. संजीत सिंह सनी ने अपने जनता दरबार की टीम के सभी संघर्षरत रहने वाली टीम के साथियों को आज दीपावली महापर्व के मौके पर ट्रक सूट किट व शूज़ देकर सम्मनित किया व इसी तरह समाजसेवा की भावना लेकर लोकहित के कार्यो में लगे रहने के लिए आवाह्न किया। इस दौरान जन
Image
जनता दरबार ने पत्रकारों को दीपावली के अवसर पर किया सम्मानित जनता दरबार के सीईओ ने देश के चौथे स्तम्भ को सम्मान देकर किया सम्मानित उचौलिया खीरी । जनता दरबार के सीईओ व ठोस कदम न्यूज के एडिटर इन चीफ संजीत सिंह सनी ने दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों व समाजसेवियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। और दीपावली की शुभकामनाएं दी। दीपावली त्यौहार देश का सबसे बड़ा त्यौहार है इस त्यौहार पर हर कोई ख़ुशी से त्यौहारों मनाना चाहता है, उसी के उपलक्ष्य पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर चौथे स्तम्भ को जनता दरबार टीम द्वारा नास्ते द्वारा करके उपहार व मिठाई देकर सम्मनित किया गया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की। विधिवत जानकारी के अनुसार जनता दरबार ने देश के चौथे स्तम्भ को विशेष महत्व देते हुए उनको सम्मान दिलाने की बात पर विशेष जोर दिया। संविधान के अनुसार विधायिका, कार्यपालिका और धार्मिक लोकतंत्र के तीन स्तम्भ हैं लेकिन संस्कृति को असंवैधानिक रूप से लोकतन्त्र का 'चौथा स्तम्भ' का स्थान प्राप्त है। पत्रकारिता ही वह शस्त्र है जिसका उपयोग करके जनता के हित में सत्य से प्रश्न पूछे जाते हैं। सत्य को जवाबदे