जनता दरबार ने पत्रकारों को दीपावली के अवसर पर किया सम्मानित
जनता दरबार के सीईओ ने देश के चौथे स्तम्भ को सम्मान देकर किया सम्मानित
उचौलिया खीरी। जनता दरबार के सीईओ व ठोस कदम न्यूज के एडिटर इन चीफ संजीत सिंह सनी ने दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों व समाजसेवियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। और दीपावली की शुभकामनाएं दी। दीपावली त्यौहार देश का सबसे बड़ा त्यौहार है इस त्यौहार पर हर कोई ख़ुशी से त्यौहारों मनाना चाहता है, उसी के उपलक्ष्य पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर चौथे स्तम्भ को जनता दरबार टीम द्वारा नास्ते द्वारा करके उपहार व मिठाई देकर सम्मनित किया गया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
विधिवत जानकारी के अनुसार जनता दरबार ने देश के चौथे स्तम्भ को विशेष महत्व देते हुए उनको सम्मान दिलाने की बात पर विशेष जोर दिया। संविधान के अनुसार विधायिका, कार्यपालिका और धार्मिक लोकतंत्र के तीन स्तम्भ हैं लेकिन संस्कृति को असंवैधानिक रूप से लोकतन्त्र का 'चौथा स्तम्भ' का स्थान प्राप्त है। पत्रकारिता ही वह शस्त्र है जिसका उपयोग करके जनता के हित में सत्य से प्रश्न पूछे जाते हैं। सत्य को जवाबदेह बनाने की शर्त पर आम नागरिक के अधिकार की सुरक्षा तय की जाती है लेकिन वर्तमान में इस 'चौथे स्तंभ' ने अपने लिए यह जिम्मेदारी क्यों दर्ज की है? पहला प्रश्न यह था कि लोकतन्त्र में चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया की वास्तविक भूमिका क्या है और आज यह कितना प्रभावशाली और प्रभावशाली है? उत्तर देने के लिए पत्रकारिता जगत की चार दिग्गज हस्तियाँ मंच पर उपस्थित थीं। अपनी भूमिका की पहचान न होने से मीडिया ने अपनी गरिमा और गौरव की अवधारणा को अपने ही हाथों से स्थापित कर दिया। है। आज मीडिया मंत्रालय नहीं बल्कि कुछ विशेष श्रृंखलाओं का पक्षधर हो गया है। इस मौके पर जनता दरबार के सीईओ व ठोस कदम न्यूज के एडिटर इन चीफ संजीत सिंह सनी, पत्रकार सलमान खान शानू, प्रदीप वाजपेई, गौरव मिश्रा, आशीष पांडेय, मोनू गुप्ता, राहुल राठौर, शिवम सक्सेना, के के भार्गव, निगम भारती, राजन शुक्ला, नसीम, संजीव कुमार, कामरान मिर्ज़ा, राजन शुक्ला, रुद्राक्ष मिश्रा, अमिताभ तिवारी, अभिलाष तिवारी, धीरज पांडेय, अवधेश अवस्थी, इंद्रपाल आदि पत्रकार सम्मलित रहे।
Comments
Post a Comment