सड़क हादसे में मृत 2 बंदरो का जनता दरबार ने कराया अंतिम संस्कार
तेज रफ्तार वाहन वन रहे मौत का कारण, फावड़े से गड्ढा खोद किया गया अंतिम संस्कार
उचौलिया खीरी। लखीमपुर शाहजहांपुर बॉर्डर पर उचौलिया गुर्री के पास तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से 2 बंदरो की मौत हो गई, जिनका क्षेत्र मेंनवता व इंसनायित की मिशाल बनी जनता दरबार क टीम ने अंतिम संस्कार करवाया।
मिली विधिवत जानकरी के अनुसार लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर बॉर्डर उचौलिया थाना व रोजा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। वही देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गुर्री मोड़ के पास एक बंदर की मौत गई, वही दूसरी मौत उचौलिया थाना क्षेत्र के राज फिलिंग स्टेशन के सामने भी आज सुबह जल्दी ही एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक और बन्दर की मौत ह्यो गई
जिसके बाद उसके ऊपर से कई और वाहन निकल गए जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। दोनों घटनाओं की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जनता दरबार की टीम। जनता दरबार की टीम ने दोनों बंदरो को साइड करवाया फिर फावड़े से गड्ढा खोदकर उन्ही गड्ढों में मृत बंदरो के शवों को दफन कर दिया। जनता दरबार की सेवा को देख चौतरफा टीम की प्रशंसा हुई।
Comments
Post a Comment