सर, आज छोड़ दीजिए आगे से हेलमेट लगाऊंगा

पसगवां पुलिस की वाहन चेकिंग से हेलमेट न लगाने वालों में हलचल

रिपोर्ट - रुद्राक्ष मिश्रा,संपादक

सर आज छोड़ दीजिए आगे से हेलमेट लगाने के बाद ही बाइक चलाऊंगा यह फरियाद रविवार को बिन हेलमेट के सड़कों पर निकले लोगों ने पुलिस से की इस दौरान पुलिस ने वाहनों के चालान काटे साथ ही जुर्माना भी बसूला वहीं दुर्घटनाओं को ध्यान में रख वाहन चालकों को हिदायत भी दी आपको बता दें सम्पूर्ण जिले में इन दिनों अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है इसी क्रम में कल रनजीत कुमार यादव उपनिरीक्षक, वलिराम यादव उपनिरीक्षक एवम आरक्षी अनिल कुमार, अमित कुमार आदि पुलिस बल की मौजूदगी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कई गाड़ियों के चालान किए गए।ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों खासकर हेलमेट न पहनने पर जुर्माना कबका बढ़ा दिया गया है। लेकिन जुर्माना चाहे जितना बढ़ता चला जाए, इसका असर यहां के लोगों पर नहीं है। रोजाना चलने वाले अभियान में ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर लोगों से भारी जुर्माना वसूल रही है फिर लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे आपको बता दें इस दौरान कई बाइक सवारों को रोक कर पसगवां पुलिस द्वारा हेलमेट जांच किया गया। जो बाइक सवार हेलमेट नहीं पहना था, उसे हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने की हिदायत दी गयी। इस संबंध आपको बता दें की पसगवां पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर हेलमेट पहनो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने का निर्देश दिया है। कहा कि दुर्घटना में सबसे अधिक बिना हेलमेट चलने वालों की हेड इंजुरी के कारण जान चली जाती है। इसलिए केवल जांच की डर से ही नहीं अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहनें।

Comments

Popular posts from this blog