Posts

Showing posts from July, 2023
Image
 मोहर्रम की छुट्टी कैंसिल, सीएम योगी के आदेश के बाद आज भी खुलेंगे यूपी के स्कूल मोहर्रम को लेकर आज यानी 29 जुलाई को 12वीं तक के स्‍कूल बंद थे। लेकिन शुक्रवार देर रात अचानक लखनऊ से जारी आदेश के बाद मोहर्रम की छु्ट्टी को रद्द कर दिया गया। यानी आज यूपी के सभी स्‍कूल खुले रहेंगें। यूपी के स्कूलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के 12वीं तक के सभी स्‍कूल मुर्हरम के दिन भी खुले रहेंगे। सीएम योगी ने मोहर्रम को लेकर होने वाली छुट्टी को रद्द कर दिया है। इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 29 जुलाई को दिल्‍ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, सीधा प्रसारण यूपी के हर विद्यालयों में होना है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को मोहर्रम की छुट्टी थी। वहीं अगले दिन रविवार पड़ने पर दो दिन की छुट्टी थी। नए आदेश के बाद, अब यह छुट्टी रद्द कर दी गई है।

नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री चांडी, 80 साल की उम्र में हुआ निधन

Image
केरल के पूर्व CM एवं कांग्रेस नेता ओमन चांडी का मंगलवार को तड़के 4.25 बजे बेंगलुरु के चिन्मय अस्पताल में निधन हो गया। तिरुवनंतपुरम। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का लंबी बीमारी के कारण मंगलवार को तड़के 4.25 बजे बेंगलुरु के चिन्मय अस्पताल में निधन हो गया। वे 80 साल के थे। चांडी के पुत्र चांडी ओम्मेन ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने पिता के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, “अप्पा का निधन हो गया है।” पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कई महीनों से बेंगलुरु में इलाज करा रहे थे। चांडी अपने पीछे पत्नी मरियम्मा उम्मेन, पुत्रियां अचू ओम्मन और मारिया ओम्मन और पुत्र चांडी ओम्मन को छोड़ गए हैं। दो बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के लोगों की सेवा करने वाले श्री चांडी केरल में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरा थे। विधायक के रूप में 50 साल पूरा करने वाले श्री चांडी 1970 से कोट्टायम जिले के अपने गृह नगर पुथुपल्ली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। चांडी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य और आंध्र प्रदेश के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) प्रभारी के रूप में भी कार्य किया था। वह 1967
Image
  मीडिया कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न,बेहतर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है कार्यालय रविवार को बरखेरिया जाट में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन शाहजहांपुर से आए राजकमल बाजपेई के द्वारा संपन्न हुआ उद्घाटन से पूर्व भगवान की प्रतिमा की पूजा एवं आरती गाई गई इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया मीडिया कार्यालय के संचालक अमिताभ तिवारी और रुद्राक्ष मिश्रा के नेतृत्व में मीडिया कार्यालय की नींव रखी गई है यहां पत्रकार साथियों के बैठने, जरूरत पड़ने पर रात में ठहरने, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है साथ ही मीडिया कार्यालय का उद्देश हर गरीब,पीड़ित को न्याय दिलाना है यहां पर आकर कोई भी पीड़ित अपनी समस्या रख सकता है जिसका हर हाल में समाधान पत्रकार साथियों द्वारा मिलकर किया जाएगा और कार्यालय में पत्रकार बैठ कर आराम से पत्रकारिता से संबंधित काम कर सकेंगे इस मौके पर शाहजहांपुर से आए अभिनव तिवारी,आनंद शर्मा,विशेष कुमार, अन्नू वर्मा के साथ - साथ क्षेत्रीय जनता सहित सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद रहे।।
Image
  आगामी त्योहार मुहर्रम को लेकर पसगवां कोतवाली में बैठक हुई संपन्न मुहर्रम त्यौहार को लेकर पसगवां कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।बैठक में क्षेत्र के ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें।इस बार मोहर्रम और सावन का पवित्र महीना चल रहा है इसलिए यह बैठक और भी खास मानी गई जहां बरबर,पसगवां,ताजपुर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। अफवाहों पर ध्यान न दें बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है हमें उस परंपरा को कायम रखना है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकारों समेत समाजसेवी और प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एसडीम लहरपुर को सौंपा ज्ञापन

Image
लोकेशन लहरपुर रिपोर्टर प्रिंस पांडेय  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सावन के पवित्र पावन महीने में मीठ की संचालित दुकानों को बंद कराया जाए कांवरियों की कड़ी सुरक्षा की जाए कांवरियों के रहने की उचित व्यवस्था की जाए जहां पर कांवरिया शिव भक्त  रुके वहां पर लाइट की और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए मंदिर के आसपास कोई भी गंदगी ना हो अंडे मीट ठेका की दुकाने मंदिर के साइड से हटाई जाए जिला शह संयोजक बजरंग दल अभिषेक शुक्ला  बजरंगी सतीश मिश्रा बजरंगी नीरज बजरंगी अभिषेक शुक्ला बजरंगी लक्ष्मण पाल बजरंगी सुनील अवस्थी बजरंगी आराध्य शुक्ला बजरंगी
Image
 नाले के अधूरे निर्माण से स्थानीय लोग हो रहे हैं परेशान रिपोर्ट- रामगोपाल इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत पहाड़ी ओवरी सड़क के किनारे रहने वाले स्थानीय लोग परेशान। स्थानीय लोगो का कहना हैं कि कुछ दिन पूर्व लगभग पाँच सौ मीटर सीसी सड़क का निर्माण हुआ था जिससे सड़क ऊँची हो गई और साथ ही साथ कुछ दूर तक नाले का भी निर्माण कार्य कराकर नाले को भी ऊँचा किया गया, मगर कुछ दूर बाद नाले का ऊँचाई करण का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया, जिस कारण से घरों में बरसात का पानी भरने से बढ़ गई हैं समस्या और घरों की नींव हो रही हैं कमजोर, जिसकी शिकायत स्थानीय लोग विकासखण्ड अधिकारी से कई बार कर चुके हैं मगर आज तक मामले में न कोई जाँच हुई और न ही कोई कार्यवाही हुई और न ही आगे का बचा निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिससे आने वाली बरसात का पानी भरने से घर भी ढहने का सता रहा हैं हमें डर और बता दे कि यह भौरी से बांदा जाने वाला बिसंडा ओरन मार्ग पहाड़ी ओवरी है कुछ दिन पूर्व एक ट्रक इसी नाले पर अनियंत्रित होकर घुस गया था जिससे बना हुआ पुराना नाला भी डैमेज हो गया जिससे नाले में भर गई हैं गंदगी व गंदगी भरी होने से रुक गया पा
लखनऊ क्षेत्र के थाना ठाकुरगंज चौकी रिंगरोड के पास मोड़ पर आज पिकअप और ट्रैक्टर में हुई टक्कर से दोनो वाहन छतिग्रस्त हो गए। रिपोर्ट - आशीष कुमार और प्रदीप कुमार रावत

बहराइच में शराब माफियाओं का बोलबाला..

 बहराइच यूपी जिला प्रशासन का दावा फेल बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़.. बहराइच - नाबालिग बच्चों के हाथों बेची जा रही सरकारी ठेकों पर शराब, नाबालिग बच्चे का शराब खरीदते वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में नाबालिग ठेके से शराब खरीदते हुए आ रहे नजर, बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।  रिपोर्ट -: संदीप पांडे इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो चीफ बहराइच

प्राथमिक विद्यालय कोथावां में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव।

Image
लोकेशन ब्लाक कोथावांबेनीगंज हरदोई रिपोर्टर विमल सोनी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ बेनीगंज/हरदोई ।सोमवार को इस नये सत्र में विद्यालय खुलते ही शासन के आदेशानुसार ब्लाक कोथावां के प्राथमिक विद्यालय कोथावां में प्रवेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता ए आर पी पंकज रस्तोगी ने की।मंच संचालन प्रधानाध्यापक राहुल कुमार के द्वारा किया गया। प्राप्त समाचार के मुताबिक उक्त जानकारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रवेश उत्सव में बच्चों को विद्यालय आने पर माला पहनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय में नामांकित नन्हें मुन्हे प्रिय बच्चों का तिलक वंदन कर मुहं मीठा कराया।प्रथम दिवस की रूप-रेखा में विद्यालय परिवार के शिक्षक तथा बच्चों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की।मौजूद अभिभावकों से प्रधानाध्यापक ने अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में शिक्षकों द्वारा बच्चों को पेन एवं पेंसिल भेंट की गई।प्रवेशोत्सव के इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ ए आर पी पंकज रस्तोगी स्टाफ में प्रधाना

करंट की चपेट में आकर गई गौवंश की जान

लोकेशन बजेहरा नसीरपुर जिला रिपोर्टर अशोक कुमार यादव सीतापुर के तहसील विसवाँ के थाना मानपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बजेहरा नसीरपुर मे आज अचानक 11000 लाइन का तार गिरने से गई एक गौवंश की गई जान जो कि गौवंशा विनय कश्यप की थी चरने के लिए छोड था लोगो द्दारा पावर हाउस बिसवाँ मे कई बार फोन लगाने पर भी नही कटी नही बिजली ऐसी घटनाए कई बार हो चुकी है इन लापरवाह विद्युत कर्मचारियों पर सासन प्रशासन क्या ले रहे एक्सन या ऐसे ही करते रहे गे लापरवाही