प्राथमिक विद्यालय कोथावां में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव।
लोकेशन ब्लाक कोथावांबेनीगंज हरदोई
रिपोर्टर विमल सोनी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़
बेनीगंज/हरदोई ।सोमवार को इस नये सत्र में विद्यालय खुलते ही शासन के आदेशानुसार ब्लाक कोथावां के प्राथमिक विद्यालय कोथावां में प्रवेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता ए आर पी पंकज रस्तोगी ने की।मंच संचालन प्रधानाध्यापक राहुल कुमार के द्वारा किया गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उक्त जानकारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रवेश उत्सव में बच्चों को विद्यालय आने पर माला पहनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय में नामांकित नन्हें मुन्हे प्रिय बच्चों का तिलक वंदन कर मुहं मीठा कराया।प्रथम दिवस की रूप-रेखा में विद्यालय परिवार के शिक्षक तथा बच्चों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की।मौजूद अभिभावकों से प्रधानाध्यापक ने अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में शिक्षकों द्वारा बच्चों को पेन एवं पेंसिल भेंट की गई।प्रवेशोत्सव के इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ ए आर पी पंकज रस्तोगी स्टाफ में प्रधानाध्यापक राहुल कुमार, शिक्षक मदनपाल, उमारानी,रजनी तिवारी व बच्चों में सुमित, सुजीत, शिवम, हनी, गुलसमा, ज्योती, कौशल सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment