आगामी त्योहार मुहर्रम को लेकर पसगवां कोतवाली में बैठक हुई संपन्न

मुहर्रम त्यौहार को लेकर पसगवां कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।बैठक में क्षेत्र के ताजियादार और सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है । त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें।इस बार मोहर्रम और सावन का पवित्र महीना चल रहा है इसलिए यह बैठक और भी खास मानी गई जहां बरबर,पसगवां,ताजपुर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


अफवाहों पर ध्यान न दें

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है हमें उस परंपरा को कायम रखना है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकारों समेत समाजसेवी और प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog